Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'विचार करके मतदान करिएगा...', स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने जनता से की अपील; गो हत्या को लेकर कह दी ये बात

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 09:25 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 बुधवार को गोरखपुर के गोरक्षपीठ में गोरखनाथ के दर्शन कर काशी लौट रहे शंकराचार्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह गो हत्या बंद कराने के लिए यात्रा पर निकले हैं। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम के आने का बल तब मिलेगा जब गो हत्या बंद होगी। गो हत्या बंद होगा तभी श्रीकृष्ण को लाने का भाव लोगों में जगेगा।

    Hero Image
    स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने जनता से की अपील; गो हत्या को लेकर कह दी ये बात

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि देश में गोहत्या बंद होनी चाहिए। गो माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाए। बुधवार को गोरखपुर के गोरक्षपीठ में गोरखनाथ के दर्शन कर काशी लौट रहे शंकराचार्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह गो हत्या बंद कराने के लिए यात्रा पर निकले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम के आने का बल तब मिलेगा जब गो हत्या बंद होगी। गो हत्या बंद होगा तभी श्रीकृष्ण को लाने का भाव लोगों में जगेगा। मेरी यह यात्रा गो माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने के लिए है।

    'सनातन धर्मी के लिए गाय सबसे महत्वपूर्ण'

    स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि किसी भी सनातन धर्मी के लिए गाय सबसे महत्वपूर्ण है। यदि गो हत्या होती रही तो अयोध्या में राम व मथुरा में श्रीकृष्ण को लाने का कोई मतलब नहीं है। ज्ञानवापी मामला अभी कोर्ट में लंबित है, हम चाहते हैं कि जल्द सुनवाई हो।

    'विचार करके मतदान करिएगा'

    लोकसभा चुनाव को लेकर अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि विचार करके मतदान करिएगा कि यदि आप के वोट से जो सरकार बनेगी वह गो हत्या कराती है तो आप भी उस पाप के भागी होंगे। इसलिए गो रक्षा करने वालों को ही वोट दीजिएगा।

    यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव को भाजपा में शामिल होने का ऑफर, BJP नेता ने अखिलेश के बारे में कर दी बड़ी टिप्पणी