Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसवीएम बहरियाबाद व बापू इंटर कालेज का रहा जलवा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Oct 2019 10:33 PM (IST)

    जासं बहरियाबाद (गाजीपुर) स्थानीय सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज के मैदान में सोमवार को जखनियां तहसील के माध्यमिक विद्यालयों की एक दिवसीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता हुई। इसमें एसवीएम बहरियाबाद व बापू इंटर कालेज सादात के छात्र-छात्राओं का जलवा रहा। 100 मीटर दौड़ में मरदानपुर के संदीप यादव व सीनियर बालिका वर्ग में बापू इंटर कालेज सादात की आराधना प्रथम रही।

    एसवीएम बहरियाबाद व बापू इंटर कालेज का रहा जलवा

    जासं, बहरियाबाद (गाजीपुर) : स्थानीय सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज के मैदान में सोमवार को जखनियां तहसील के माध्यमिक विद्यालयों की एक दिवसीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एसवीएम बहरियाबाद व बापू इंटर कालेज सादात के छात्र-छात्राओं का जलवा रहा। 100 मीटर दौड़ में मरदानपुर के संदीप यादव व सीनियर बालिका वर्ग में बापू इंटर कालेज सादात की आराधना प्रथम रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा 800 मीटर दौड़ में सीनियर बालिका वर्ग में बहरियाबाद की प्रियंका चौहान, जूनियर बालिका वर्ग में बापू इंटर कालेज सादात की प्रीति गिरि को प्रथम स्थान मिला। सब जूनियर बालिका वर्ग के 600 मीटर दौड़ में बापू इंटर कालेज सादात की अंकिता विश्वकर्मा प्रथम रही। बालिकाओं के चक्र प्रक्षेप में बहरियाबाद की रानी, ऊंची कूद में इसी स्थान की आंचल व दिव्या प्रथम रही। गोला प्रक्षेप में बहरियाबाद की रानी, अमीषा तथा करिश्मा प्रथम रही। सीनियर बालक वर्ग के 800 मीटर दौड़ में एसएमबीआरडी भुड़कुड़ा के राहुल यादव, सब जूनियर बालक वर्ग के 600 मीटर दौड़ में बापू इंटर कालेज सादात के राजन कुमार को प्रथम स्थान मिला। जूनियर बालक वर्ग के 800 मीटर दौड़ में सलेमपुर बघॉई के मनीष कुमार प्रथम रहे। ऊंची कूद में बहरियाबाद के हंसू चौहान को प्रथम स्थान मिला। भजन, लोकगीत, कौव्वाली, एकांकी, भावगीत तथा क्रियात्मक गीत की बालिका वर्ग का खिताब बहरियाबाद व बालक वर्ग का खिताब बापू इंटर कालेज सादात के नाम रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश त्रिपाठी ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. चंद्रभान सिंह ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्रम भेंट किया। प्रदेश स्तर पर पिछले वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विद्यालय की छात्रा श्वेता यादव ने मशाल के साथ मैदान का एक चक्कर लगाया। विभिन्न विद्यालयों की मार्च पास्ट की टीम ने प्रबंधक अजय सहाय को सलामी दी। क्रीड़ा प्रतियोगिता के अम्पायर उदयभान सिंह, मारकंडेय यादव, रामपलट यादव, हैदर अब्बास व विनोद यादव रहे। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य कैलाश नाथ पांडेय, महाविद्यालय के प्रबंधक आशीष सहाय, शेषनाथ सिंह, नवीन पांडेय, साधुसरन यादव, रवींद्रनाथ सिंह, शिवबचन पांडेय, दीपमाला श्रीवास्तव आदि थे। संचालन संयुक्त रूप से रामप्रकाश व नेसार अहमद फैज ने किया। प्रधानाचार्य डा. चंद्रभान सिंह ने आभार प्रकट किया।