Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unlawful Meeting Case: व‍िधायक अब्बास अंसारी की पत्नी न‍िखत बानो को SC से राहत, मानवीय आधार पर म‍िली जमानत

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 06:52 PM (IST)

    निखत बानो बिना अनुमत‍ि के चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी से मिलने गई थी। ‌‌‌अब्बास को छापे से थोड़ी देर पहले ही जेल कर्मियों ने कमरे से निकाल दिया था। कमरे से सिर्फ निखत पकड़ी गई थी। जिस कमरे में निखत मिली उसमें बाहर से ताला बंद था। पूछताछ के बाद निखत को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया था। तभी से वह चित्रकूट जेल में बंद थी।

    Hero Image
    व‍िधायक अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी न‍िखत बानो।

    गाजीपुर, जागरण टीम। व‍िधायक अब्बास अंसारी की पत्नी न‍िखत बानो को सुप्रीम कोर्ट से जमानत म‍िल गई है। न‍िखत बानो का एक साल का बच्‍चा है। ऐसे में कोर्ट ने निखत बानो को मानवीय आधार पर जमानत दी है।

    जेल में बंद अब्बास अंसारी से म‍िलने गई थी न‍िखत

    निखत बानो 11 फरवरी को बिना अनुमत‍ि के चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी से मिलने गई थी। ‌‌‌वह जेलर के कमरे में पति अब्बास से मुलाकात कर रही थी, तभी एसपी और और डीएम पहुंच गए थे। हालांकि, अब्बास को छापे से थोड़ी देर पहले ही जेल कर्मियों ने कमरे से निकाल दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ के बाद न‍िखत को क‍िया गया था ग‍िरफ्तार   

    कमरे से सिर्फ निखत पकड़ी गई थी। जिस कमरे में निखत मिली, उसमें बाहर से ताला बंद था। उसके पास से विदेशी करेंसी और मोबाइल बरामद किया था। पूछताछ के बाद निखत को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया था। तभी से वह चित्रकूट जेल में बंद थी।

    इलाहाबाद HC के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती  

    बता दें, न‍िखत बानो ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था, जिसने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच नेन 29 मई को न‍िखत की जमानत याच‍िका खार‍िज कर दी थी।