Unlawful Meeting Case: विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो को SC से राहत, मानवीय आधार पर मिली जमानत
निखत बानो बिना अनुमति के चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी से मिलने गई थी। अब्बास को छापे से थोड़ी देर पहले ही जेल कर्मियों ने कमरे से निकाल दिया था। कमरे से सिर्फ निखत पकड़ी गई थी। जिस कमरे में निखत मिली उसमें बाहर से ताला बंद था। पूछताछ के बाद निखत को गिरफ्तार कर लिया गया था। तभी से वह चित्रकूट जेल में बंद थी।

गाजीपुर, जागरण टीम। विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। निखत बानो का एक साल का बच्चा है। ऐसे में कोर्ट ने निखत बानो को मानवीय आधार पर जमानत दी है।
जेल में बंद अब्बास अंसारी से मिलने गई थी निखत
निखत बानो 11 फरवरी को बिना अनुमति के चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी से मिलने गई थी। वह जेलर के कमरे में पति अब्बास से मुलाकात कर रही थी, तभी एसपी और और डीएम पहुंच गए थे। हालांकि, अब्बास को छापे से थोड़ी देर पहले ही जेल कर्मियों ने कमरे से निकाल दिया था।
पूछताछ के बाद निखत को किया गया था गिरफ्तार
कमरे से सिर्फ निखत पकड़ी गई थी। जिस कमरे में निखत मिली, उसमें बाहर से ताला बंद था। उसके पास से विदेशी करेंसी और मोबाइल बरामद किया था। पूछताछ के बाद निखत को गिरफ्तार कर लिया गया था। तभी से वह चित्रकूट जेल में बंद थी।
इलाहाबाद HC के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती
बता दें, निखत बानो ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था, जिसने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच नेन 29 मई को निखत की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।