गुरु दक्षिणा पर्व का विशेष महत्व
जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से श्री गुरु दक्षिणा क
जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से श्री गुरु दक्षिणा कार्यक्रम सोमवार को श्री महावीर जी धर्मशाला यूसुफपुर बाजार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रचारक सुशील ने कहा कि संघ अपने स्थापना काल से भगवा ध्वज को अपना गुरु मानते हुए वर्ष भर में छह उत्सव मनाता है जिसमें गुरु दक्षिणा पर्व का विशेष महत्व है। हिन्दू धर्म और समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर चलने वाला संघ अनेकों संगठनों के माध्यम से अपनी गतिविधियों को संचालित करने के लिए गुरु दक्षिणा का विशेष महत्व है । संघ का प्रयास है कि हिन्दू समाज जाती पंथ से ऊपर उठकर अपने देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास करें। अध्यक्षता दिनेश अग्रवाल व संचालन नगर कार्यवाह राजेंद्र शर्मा ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।