Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनवल व रमवल को हाल्ट के नाम पर छलावा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2021 09:54 PM (IST)

    जागरण संवाददाता जमानियां (गाजीपुर) पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के दिलदारनगर - ताड़ीघाट ब्रांच पर हाल्ट नहीं मिलने से ग्रामीणों में रोष है।

    Hero Image
    सोनवल व रमवल को हाल्ट के नाम पर छलावा

    जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के दिलदारनगर - ताड़ीघाट ब्रांच लाइन स्थिति सोनवल और बेमुवा को हाल्ट का दर्जा नहीं मिलने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

    वर्ष 2016 के 24 सितंबर को दानापुर मंडल के तत्कालीन डीआरएम आरके झा ने दिलदारनगर से ताड़ीघाट स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सोनवल और बेमुवा गांव के पास डीटी पैसेंजर ट्रेन का ठहराव कई सालों से अवैध रूप से होने की बात ग्रामीणों से सुनी थी। इस पर तत्काल विभागीय अधिकारियों को ताड़ीघाट स्टेशन पर सोनवल और बेमुवा को हाल्ट का दर्जा देने का निर्देश दिया था। डीआरएम के इस फरमान से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। ताड़ीघाट स्टेशन के तत्कालीन स्टेशन अधीक्षक द्वारा सोनवल और बेमुवा को हाल्ट का दर्जा देने के लिए ग्रामीणों से मांग पत्र भी मंगवाया गया था, ताकि सोनवल और बेमुवा को हाल्ट का दर्जा देने के लिए कागजी कार्रवाई तेजी से हो सके, लेकिन पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी यह सपना दानापुर मंडल के विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से पूरा नही हो सका। सोनवल व रमवल गांव निवासी अशोक सिंह, पूर्व प्रधान गुप्तेश्वर सिंह, प्रधान जमालू खां, अनीश आदि ने कहा कि सोनवल व रमवल को हाल्ट का दर्जा मिल जाता तो यात्रियों को परेशानी नहीं होती। टिकट लेने के लिए लोगों को ताड़ीघाट स्टेशन पर जाना पड़ता है। इसको लेकर कई दानापुर मंडल के अधिकारियों को पत्रक दिया गया, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नपं के सफाई कर्मचारियों ने स्टेशन की सफाई

    जागरण संवाददाता, दिलदारनगर (गाजीपुर) : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चार माह बाद शुक्रवार को नगर पंचायत की ओर से पंद्रह सफाई कर्मचारी लगाकर स्टेशन परिसर में सफाई करवाई गई। इससे स्टेशन अब स्वच्छ दिखने लगा। दो दिन पूर्व स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खां चेयरमैन अविनाश जायसवाल से मिलकर स्टेशन पर साफ सफाई कराने की मांग की थी। बताया कि बीते नवंबर माह से सफाई कार्य बंद होने से पांच प्लेटफार्म सहित आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैली हुई हैं। कोरोना काल के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ने से प्लेटफार्म सहित रेल पटरियों के बीच गंदगी बढ़ गई है। यात्रियों द्वारा इसे लेकर बार बार शिकायत की जा रही है। चेयरमैन अविनाश जायसवाल ने बताया कि समय समय पर स्टेशन की सफाई कराई जाएगी।