Sonam Raghuwanshi Case: बदमाशों ने पहले मेरे साथ, फिर पति को..., गाजीपुर के ढाबा संचालक को सोनम ने क्या कहानी बताई?
गाजीपुर के एक ढाबे पर सोनम नामक एक महिला पहुंची और संचालक साहिल यादव को अपनी आपबीती सुनाई। सोनम ने बताया कि गहने लूटने वाले बदमाशों ने उसके पति की हत्या कर दी थी। वह अपने पति के साथ मेघालय घूमने गई थी जहाँ यह घटना हुई। घटना के बाद वह बेहोश हो गई और उसे कुछ भी याद नहीं है कि वह कैसे गाजीपुर पहुंची।

संवाद सहयोगी, गाजीपुर। Sonam Raghuwanshi Case: यूपी के गाजीपुर में नंदगंज के आकुशपुर स्थित काशी चाय जायका ढाबा के संचालक साहिल यादव ने पहले बताया था कि सोनम से उसकी बहुत बात नहीं हुई है। उसके भाई के कहने पर पुलिस को कॉल कर बुलाया था। वहीं, दोबारा साहिल यादव ने विस्तार से जानकारी दी। हालांकि, पुलिस की तरह से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
साहिल ने बताया, वाराणसी की तरफ से देर रात करीब एक बजे वह मेरे ढाबे पर आई। ढाबे पर पहले से एक लेडिस, एक जेंट्स और दो बच्चे बैठे थे। सोनम पहले उनके पास पहुंची उसके बाद मेरे पास आई। बोली कि मेरा मोबाइल खो गया है, अपना मोबाइल दीजिए घर पर बात करनी है। उन्होंने अपने भाई को कॉल लगाया। हैलो भाई बोलते ही वह राेने लगी। फिर मैंने बात की, उन्होंने यहां का पता पूछा। सोनम ने पानी मांगा। उसके बाद मैंने उनको पीछे कुर्सी पर बैठा दिया।
सहिल ने बताया, कुछ देर बाद सोनम के भाई का वापस कॉल आता है। वो बोलते हैं एक बार बहन से बात करा दीजिए। उन्होंने अपनी बहन से कहा कि आप टेंशन मत लो मैं आ रहा हूं। उसके बाद उनके भाई ने मेरे से कहा कि आप पुलिस को कॉल बता दीजिए कि आपके ढाबे पर एक लेडिस आई है, शिलांग के से जुड़ी है। इतना बताते ही पुलिस जान जाएगी।
साहिल ने बताया कि भाई से बात होने के बाद वह आधा घंटा बहुत रो रही थी और कुछ बोल नहीं पा रही थी। इसके कुछ देर बाद मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि मई में मेरी शादी हुई थी। अपने पति के साथ मेघालय घूमने गई थी। इसी दौरान कुछ बदमाश आभूषण छीनने लगे। पति ने बचाव किया तो बदमाशों ने उन्हें जान से मार दिया। यह देखने के बाद वह बेहोश हो गई।
साहिल से सोनम ने यह भी बताया कि उसके बाद उन्हें कुछ नहीं पता है कि वह यहां कैसे पहुंची। बताया कि साेनम के कपड़े एकदम फ्रेश थे। उसे देखने से ऐसा नहीं लग रहा था कि 15 दिनों से वह ऐसी परिस्थिति में रही होगी। सोनम ने यह भी बताया कि उन्हें आगे कहीं ड्रॉप किया गया था, लेकिन उनको इसका कोई आईडिया नहीं है।
साहिल ने बताया, मेरा ढाबा 24 घंटे खुला रहता है, इसलिए वह यहां आई। उसके पास कुछ नहीं था। करीब दो घंटे तक सोनम रघुवंशी साहिल के ढाबे पर रही। पुलिस भी करीब एक घंटे तक यहां उससे पूछताछ की। इस दौरान पुलिस कर्मी पर जब फोटो खिंचने का प्रयास कर रहे थे तो वह असहज हो जा रही थी। सोमवार की सुबह एलाईयू की टीम भी पहुंची और साहिल से आवश्यक पूछताछ की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।