Sonam Raghuwanshi Case: सोनम का भाई पहुंचा गाजीपुर, मेघालय के DGP पर लगाए गंभीर आरोप; क्या कहा?
गाजीपुर से सोनम रघुवंशी मामले में सोनम का भाई गोविंद वन स्टाफ सेंटर पहुंचा। उसने आरोप लगाया कि मेघालय के डीजीपी और मीडिया उसकी बहन को दोषी ठहरा रहे हैं। उसने कहा कि जब तक वह अपनी बहन से नहीं मिलेगा तब तक कुछ नहीं बताएगा। गोविंद मीडियाकर्मियों पर भी गुस्सा हुआ और उसने वन स्टाफ सेंटर के अंदर जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे रोक दिया।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। Sonam Raghuwanshi Case: सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद सवा चार बजे वन स्टाफ सेंटर पहुंचा। इस दौरान उसने कहा कि मेरी बहन को मेघालय के डीजीपी और यहां की मीडिया ही दोषी बना रही है। मैं जबतक अपनी बहन से मिलुंगा नहीं, तबतक कुछ भी नहीं बताऊंगा। वह मीडियाकर्मियों पर भी भड़क गया। वन स्टाफ सेंटर के अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे अंदर नहीं जाने दिया। वह भी बाहर खड़ा होकर अपनी बहन से मिलने का इंतजार कर रहा है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में गोविंद ने कहा, "जब उसने मुझे फोन किया, तो मैं भावुक हो गया, और बाद में पुलिस को सूचित किया... जब तक मैं उससे (सोनम) नहीं मिल जाता, मैं कुछ नहीं कह सकता... पिछले 72 घंटों से मैं जाग रहा हूं।"
बता दें, इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है। राजा अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ मेघालय में हनीमून मनाने गए थे। सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi Arrest) के यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार होने के बाद उसके पति की मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठ गया है। इस मामले में पुलिस को उस टूरिस्ट गाइड का बयान से मदद मिली, जिसने आखिर बार राजा को जिंदा देखा था। पुलिस कई दिनों से राजा के हत्यारों और उसकी पत्नी की तलाश कर रही थी। इस बीच टूरिस्ट गाइड ने पुलिस को बताया कि उसने तीन लोगों को राजा के साथ आखिरी बार देखा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।