Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम के प्रेमी राज की दादी की सदमे से मौत, राजा रघुवंशी हत्‍याकांड को लेकर सात द‍िन पहले कही थी ये बात

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 04:08 PM (IST)

    मेघालय के शिलॉन्ग में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी राज कछवाह की 80 वर्षीय दादी रामलली का सदमे से निधन हो गया। उन्होंने पहले कहा था कि उनके पोते को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। उनके पति दरबारी सिंह ने बताया कि पोते के पकड़े जाने के सदमे से उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई।

    Hero Image
    राज कछवाह की दादी रामलली, राज की फाइल फोटो।

    संवाद सूत्र, गाजीपुर। मेघालय के शिलॉन्‍ग में मास्टरमाइंड सोनम के पति राजा रघुवंशी हत्याकांड में पकड़े गए प्रेमी राज कछवाह की 80 वर्षीय दादी रामलली की मंगलवार देर रात सदमे से मौत हो गई। सात दिन पहले दादी ने कहा था कि पौत्र बेकसूर है, जिसे फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है। गमजदा बाबा दरबारी सिंह ने बताया कि पौत्र के पकड़े जाने के सदमे से पत्नी की मौत हो गई। बताया कि अभी बहू व पौत्री इंदौर से नहीं आए हैं, सूचना दे दी गई है। देर रात तक आने की संभावना है इसलिए गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर थाने के रामपुर सुकेती निवासी दरबारी सिंह कछवाह ने बताया कि पौत्र मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित एक फैक्ट्री में बतौर अकाउटेंट काम करता था। फैक्ट्री मालिक की पुत्री सोनम के पति राजा रघुवंशी की मेघालय के शिलॉन्‍ग में हत्या करने के आरोप में पुलिस ने राज कछवाह को पकड़ लिया था। तबसे पत्नी रामलली बीमार हो गई थी। बहू चुन्नी उर्फ संगीता सिंह, पौत्री काजल, सुहानी, प्रिया के साथ इंदौर में है, जिसे सूचना दे दी गई है।

    बहू के ननिहाल बांदा जिले के राजापुर में भी सूचना दे दी गई है। बताया कि उसके पौत्र को निर्दोष फंसाया गया है। सात दिन पूर्व दादी रामलली ने कहा था कि फैक्ट्री मालिक की बेटी सोनम व पौत्र के बीच प्रेम प्रसंग की बात को नकारते हुए कहा था कि पौत्र राज, सोनम को दीदी-दीदी कहता था।