Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कहीं मतदान तो कहीं सर्वसम्मति से कोटेदारों का चयन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Jun 2021 05:26 PM (IST)

    जागरण संवाददाता गाजीपुर कोटेदारों के चयन के लिए जिले के चार गांवों में गुरुवार को खुली बैठक हुर्ठ।

    Hero Image
    कहीं मतदान तो कहीं सर्वसम्मति से कोटेदारों का चयन

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर : कोटेदारों के चयन के लिए जिले के चार गांवों में गुरुवार को खुली बैठक हुई। एक गांव में सर्वसम्मति से तो दो गांवों में चुनाव के जरिए कोटेदारों का चयन हुआ, जबकि एक गांव में ग्रामीण खुली बैठक का विरोध करते हुए वापस चले गए। इससे कोटेदार का चयन नहीं हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सादात: क्षेत्र के दलीपराय पट्टी गांव में खुली बैठक में हंगामे के बीच सर्वसम्मति से कैलाश सिंह को कोटे की दुकान आवंटित की गई। यहां कई महीनों से कोटे की दुकान का आवंटन नहीं हो पा रहा था। छह बार बैठक हुई, लेकिन बात नहीं बन सकी। अब एडीओ पंचायत वीरेंद्र मिश्रा की मौजूदगी में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से कैलाश सिंह को कोटेदार चुना गया। अशोक मौर्य, थानाध्यक्ष रामाश्रय राय आदि थे। खानपुर: गौरी गांव में आयोजित खुली बैठक में कोटे की दुकान के लिए तीन लोगों ओमप्रकाश सिंह, सीमा सिंह व महेश चौबे ने आवेदन किया था। 300 में से 200 ग्रामीणों ने महेश चौबे के पक्ष में वोटिग की। महेश चौबे को कोटेदार चुने जाने पर ग्रामप्रधान नरसिंह गोस्वामी ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इचवल गांव में आपूर्ति निरीक्षक राजेश पाल की मौजूदगी में कोटे की दुकान के लिए शशिकला, शिल्पा व सरोज ने आवेदन किया। करीब 400 महिला पुरुष ग्रामीण खुली बैठक में पहुंचे लेकिन वोटिग की बात आने पर बैठक का बहिष्कार कर वापस चले गए। खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि इचवल में कोटेदार का चयन नहीं हो सका है। एसडीएम अपने विशेषाधिकार से चयन करेंगे। करीमुद्दीनपुर: निहालपुर गांव में आयोजित खुली की बैठक में मतदान के जरिए निरमा राजभर को कोटेदार चुना गया। निरमा व हामिद पटेल ने कोटे की दुकान के लिए आवेदन किया था। निरमा को 195 व हामिद को 154 मत मिले।

    ---

    इन गांवों में खुली बैठकें आज

    - जमानियां ब्लाक के नवसृजित ग्रामसभा रघुनाथपुर में कोटे की दुकान के चयन के लिए शुक्रवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया है। बीडीओ हरिनारायण ने बताया कि सुबह 11 बजे खुली बैठक में कोटेदार का चयन होगा। सैदपुर ब्लाक के सोनियापार व कोड़री गांव में कोटे की दुकान के लिए शुक्रवार को खुली बैठक आयोजित है।