Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi के आदेश पर SIT ने नोनहरा थाने पहुंचकर शुरू की जांच, दर्ज होंगे सभी के बयान

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:57 PM (IST)

    सीएम योगी के आदेश पर गाजीपुर के नोनहरा थाने में एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। वाराणसी कमिश्नरेट के डीसीपी गौरव बंसवाल के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। जांच के दौरान गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद तत्काल एसआईटी गठित की गई।

    Hero Image
    एसआइटी ने नोनहरा थाने पहुंचकर शुरू की जांच, जुटाएं जाएंगे साक्ष्य, दर्ज होंगे सभी के बयान।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अगले दिन ही तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआइटी) ने सोमवार की शाम नोनहरा थाने पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

    एसआइटी में कमिश्नरेट वाराणसी के डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैंट नितिन तनेजा ने नोनहरा थाने में धरना स्थल को देखा और जानकारी ली। कमिश्नरेट वाराणसी के डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि जांच के पहले दिन नोनहरा थाने में घटनास्थल को देखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने के सीसीटीवी रिकार्ड को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के दौरान स्व. सियाराम उपाध्याय के स्वजन, धरना देने वाले लोगों, पुलिसकर्मियों आदि के बयान भी दर्ज होंगे। धरनास्थल के दौरान के सभी साक्ष्य जुटाए गए हैं।

    दरअसल, मुख्यमंत्री ने रविवार को भाजपा के जिला प्रभारी डा. राकेश त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय व पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह से मुलाकात के दौरान ही डीजीपी को एसआइटी जांच के आदेश दिए थे। सीएम के आदेश के तुरंत बाद शाम तक एसआइटी गठित कर दी गई और सोमवार को अधिकारी जांच के लिए पहुंच गए।