Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mukhtar Ansari Death: 'डॉक्‍टर कांप रहे थे जब मैं...', मुख्‍तार की व‍िसरा र‍िपोर्ट पर अफजल अंसारी ने उठाए सवाल, क‍िया ये दावा

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 08:37 AM (IST)

    Mukhtar Ansari Death अफजल अंसारी ने कहा क‍ि अगर एम्स के डॉक्टर पोस्टमॉर्टम करेंगे तो मुझे संतुष्टि होगी लेकिन इस मांग को न मानने का क्या कारण है? जहर की जांच के लिए अगर नाखून और बालों की जांच की जाए तो यह स्पष्ट हो जाता है कि व्यक्ति की मौत जहर से हुई है या किसी अन्य कारण से।

    Hero Image
    सपा नेता अफजल अंसारी और मुख्‍तार अंसारी।

    एएनआई, गाजीपुर। मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर समाजवादी पार्टी नेता अफजल अंसारी ने सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने कहा, "पोस्टमॉर्टम और विसरा किसने किया? घटना की एफआईआर किसने दर्ज की और इसकी जांच कौन कर रहा है?''

    अफजल अंसारी ने दावा क‍िया, ''जब मैं गया तो डॉक्टर कांप रहे थे। उन्होंने मुझे अपना फोन नंबर भी नहीं दिया और जब मैंने पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें प्रतिबंधित किया गया है... अगर एम्स के डॉक्टर पोस्टमॉर्टम करेंगे तो मुझे संतुष्टि होगी, लेकिन इस मांग को न मानने का क्या कारण है?... जहर की जांच के लिए अगर नाखून और बालों की जांच की जाए तो यह स्पष्ट हो जाता है कि व्यक्ति की मौत जहर से हुई है या किसी अन्य कारण से।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्ट अटैक से हुई थी मुख्‍तार की मौत  

    बता दें, मंडल जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की मौत बीमारी और हार्ट अटैक से ही हुई थी। बेटे उमर अंसारी ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया था कि पिता को जेल में धीमा जहर दिया जा रहा था, यह बात व‍िसरा रिपोर्ट में गलत निकली है। अधिकारी दबी जुबान से व‍िसरा रिपोर्ट आने की बात तो स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन जांच विचाराधीन होने के कारण उसका ब्योरा देने से बच रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: माफिया मुख्तार की रहस्यमयी मौत से उठा पर्दा, बिसरा रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात आई, जेल में धीमा जहर देने से…