गाजीपुर को बक्सर से जोड़ने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए 618 करोड़ रुपये स्वीकृत
बलिया और गाजीपुर जिले में जमीन बैनामा के लिए एनएचएआइ ने पहले ही 500 करोड़ जारी किया था। अब गाजीपुर को बक्सर से जोड़ने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए 618 करोड़ रुपये स्वीकृत होने की जानकारी नितिन गडकरी ने ट्वीट करके दी है।

गाजीपुर, जागरण संवाददाता। Green Field Expressway connecting Ghazipur with Buxar : गाजीपुर जिले को बिहार में बक्सर से जोड़ने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए 618 करोड़ स्वीकृत करने की जानकारी नितिन गडकरी ने दी है। केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बिहार के बक्सर को जोड़ने वाले 17 किमी लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए 618 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह दो साल में बनकर तैयार होगा।
इससे पहले एक्सप्रेसवे फेज-1 हृदयपुर से शाहपुर खंड के फोरलेन निर्माण के लिए 1706.41 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सरकार ने वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बलिया व बिहार को जोड़ने के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण को मंजूरी दी है। एक्सप्रेसवे का दो रूट होगा। जिले के करीमुद्दीनपुर से एक रूट बलिया को जाएगा और दूसरा भरौली होते हुए बक्सर बिहार को जोड़ेगा। बलिया व गाजीपुर जिले में जमीन बैनामा के लिए एनएचएआइ ने पहले ही 500 करोड़ जारी किया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने बैनामा शुरू कर दिया था। इस बीच 400 आपत्तियां आयीं। फिर राजस्व ने ज्वाइंट मेजरमेंट सर्वे रिपोर्ट तैयार कर यूपीडा को भेज दिया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे ने बक्सर को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए गुरुवार को 618 करोड़ की वित्तीय मंजूरी प्रदान कर दी। यह दो साल में बनकर तैयार होगा। इसके बनने से लखनऊ से पटना सीधे जुड़ जाएगा। यूपी में इसकी लंबाई 17 किमी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने ट्वीटकर इसकी जानकारी सांझा की है। कहा है कि इसके बनने से पूरे इलाके का विकास होगा। इससे पहले भी वह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे फेज-1 के हृदयपुर से शाहपुर खण्ड के लिए 1706.41 करोड़ स्वीकृति दे चुके हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बलिया व बिहार तक जोड़ने में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का काफी महत्वपूर्ण योगदान होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।