Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: स्कूल बस ने बाइक सवार छात्रों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल

    By Rambilash Singh YadavEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 03:19 PM (IST)

    गाजीपुर जिले के सेवराई-देवल मार्ग पर मिश्रवलियां गांव के पास स्कूली बच्चों से भरी बस ने बाइक सवार दो छात्रों को रौंद दिया। हादसे में देवल गांव निवासी इसी स्कूल के छात्र शशांक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी अस्मित गंभीर घायल हो गया।

    Hero Image
    स्कूल बस ने बाइक सवार छात्रों को रौंदा, एक की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, गहमर(गाजीपुर): यूपी के गाजीपुर जिले से सड़क हादसे कि दर्दनाक खबर सामने आयी है। जिले के सेवराई-देवल मार्ग पर मिश्रवलियां गांव के पास स्कूली बच्चों से भरी बस ने बाइक सवार दो छात्रों को रौंद दिया। हादसे में देवल गांव निवासी इसी स्कूल के छात्र शशांक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी अस्मित गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया। पुलिस ने कामाख्या विद्यापीठ सेवराई की स्कूल बस को चालक सहित पकड़ लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस में सवार थे स्कूली बच्चे, खाई में पलटने से बची बस

    जानकारी के मुताबिक देवल गांव निवासी मृत्युंजय सिंह का इकलौता पुत्र शशांक सिंह उर्फ शिवम कामाख्या विद्यापीठ इंटर कालेज सेवराई का कक्षा दस का छात्र था। स्कूल में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह बाइक से अपने मित्र अमितेश सिंह के साथ घर जा रहा था। रास्ते में सेवराई से देवल जाने वाली सड़क पर मिश्रवलियां के पास इसी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही बस ने बाइक सवार छात्रों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शशांक की मौत हो गई। वहीं अमितेश घायल हो गया। बस में 25 से 30 स्कूली बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं पलटी। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि शशांक सिंह के पिता मृत्युंजय सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर बस चालक शशिकांत सिंह कुशवाहा निवासी गांव बकसड़ा को जेल भेज दिया गया।

    छात्रों ने नहीं लगाया था हेलमेट

    बाइक सवार 16 वर्षीय शशांक सिंह बाइक चलाते समय हेलमट नहीं लगा रखा था। इस कारण बस का पहिया छात्र के सिर पर चढ़ गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हेलमेट लगाने से सिर सुरक्षित रहने की संभावना होती। बाइक पर पीछे बैठे उसके साथी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था।