Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारा कलां हाल्ट पर 40 करोड़ से बनेगा रेलवे स्टेशन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Feb 2019 09:41 PM (IST)

    बारा (गाजीपुर) दानापुर - पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के बारा कलां हाल्ट को क्रा¨सग स्टेशन बनाने के लिए शासन से 40 करोड़ रुपये स्वीकृत मिल गई है। इसकी जानकारी शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने दी। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सभी कार्य दो वर्षों में पूरे कर लिए जाएंगे।

    बारा कलां हाल्ट पर 40 करोड़ से बनेगा रेलवे स्टेशन

    जागरण संवाददाता, बारा (गाजीपुर) : दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के बारा कलां हाल्ट को क्रा¨सग स्टेशन बनाने के लिए शासन से 40 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृत मिल गई है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसकी जानकारी शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने दी। सभी कार्य दो वर्षों में पूरे कर लिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेल खंड पर स्थित बाराकलां हाल्ट को क्रा¨सग स्टेशन बनाने के कई कार्य होने हैं। इसमें प्रमुख रूप से नये दो मंजिला स्टेशन भवन का निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय, साधारण व आरक्षण टिकट घर एवं पैनल इंटरलॉ¨कग का कार्य होना है। इसके अलावा प्लेटफार्म का निर्माण, 800 मीटर लंबी लूप लाइन, प्लेटफार्म उच्चीकरण, पैदल ऊपरगामी पुल का रैंप व शेड निर्माण, चार बड़े प्लेटफार्म शेड, स्टेशन पर पहुंचने के लिए मार्ग, पुल संख्या 374 का विस्तारीकरण तथा परिसर में एलइडी लाइट, पंखा एवं अन्य आधुनिकतम यात्री सुविधाओं को प्रदान करने का प्रावधान है। वहीं ट्रेन एवं कोच इंडीकेशन बोर्ड, कंप्यूटराइज सिग्न¨लग व्यवस्था एवं फायर फाइ¨टग सिस्टम एवं यात्री उद्घोषणा प्रणाली लगाई जानी है।