साई बेंगलुरु में हुआ होनहार ऋषिता का चयन
गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की ताइक्वांडो खिलाड़ी ऋषिता राय का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण नेताजी सुभाष दक्षिणी केंद्र बेंगलुरु साई में हुआ है। ऋषिता के चयन का पता चलते ही एकेडमी के साथ ही उनके घर पिपनार में खुशियां मनाई गईं।
जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की ताइक्वांडो खिलाड़ी ऋषिता राय का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण नेताजी सुभाष दक्षिणी केंद्र बेंगलुरु साई में हुआ है। ऋषिता के चयन का पता चलते ही एकेडमी के साथ ही उनके घर पिपनार में खुशियां मनाई गईं। राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी ऋषिता के चयन में उनके कोच व एकेडमी के प्रबंधक अमित कुमार सिंह उर्फ बंटी का अहम योगदान है।
सादात ब्लाक के पिपनार गांव निवासी किसान अरविद राय की पुत्री ऋषिता लंबी कद की फिट खिलाड़ी हैं। उसकी मां रेनू राय गृहिणी हैं, लेकिन अपने बेटी को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने भी खूब मेहनत की है। गांव में घर रहने के बावजूद ऋषिता को खेल में असुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुए पति व बच्चों के साथ ही नगर के वार्ड 13 में किराए के मकान में रहना शुरू कीं। वर्ष 2017 में ऋषिता कोच बंटी के संपर्क में आईं तो बंटी ने उसके अंदर छिपी प्रतिभा को परख लिया।
उन्होंने ऋषिता को अपने एकेडमी में प्रशिक्षण देना शुरू किया। ऋषिता ने विद्यालयीय प्रतियोगिताओं से लेकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सफलता अर्जित की। इसी वर्ष राजस्थान के जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उसने रजक पदक हासिल किया। 2019 में तमिलनाडु के चेन्नई में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। कोरियन कल्चर सेंटर दिल्ली के टीम में चयनित होकर आल इंडिया साईं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया।
बुलंदशहर में आयोजित माध्यमिक शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उसने वाराणसी मंडल के लिए एक बार फिर सोना जीता। 2019 में मध्य प्रदेश के विदिशा में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होकर स्वर्ण पदक जीता। कोच ने बताया कि फ्रांस में आयोजित वर्ल्ड स्कूल गेम्स के लिए भारतीय टीम के ट्रायल में रेफरियों के चूक के कारण विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का ऋषिता का सपना अधूरा रह गया।
अब साईं बेंगलुरु में ज्वाइन करने का काल लेटर आया तो एकेडमी के खिलाड़ियों व परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई। कोच ने कहा कि उम्मीद है कि ऋषिता अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए परिवार का नाम रोशन करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।