Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाफ मैराथन दौड़ में पवन ने मारी बाजी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2021 09:51 PM (IST)

    जागरण संवाददाता गहमर (गाजीपुर) देश की सरहद पर तैनात वीर जवानों के सम्मान में मंगलवार को हाफ मैराथन रेस का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    हाफ मैराथन दौड़ में पवन ने मारी बाजी

    जागरण संवाददाता, गहमर (गाजीपुर) : देश की सरहद पर तैनात वीर जवानों के सम्मान में मंगलवार को गांव के रामलीला कमेटी रामचबूतरा के प्रांगण से हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में रेवतीपुर के पवन राजभर अव्वल रहे। उन्होंने 13.8 किलोमीटर की दौड़ 69 मिनट में पूरी की। इसमें स्थानीय गांव समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवों के करीब 22 धावकों ने हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाफ मैराथन रामलीला कमेटी रामचबूतरा से प्रारंभ होकर गांव हरिकरनपुर होते हुए भतौरा से वापस रामलीला मैदान में संपन्न हुआ। कांटे की टक्कर में रेवतीपुर के पवन राजभर अव्वल रहे। द्वितीय स्थान पर चकवा गहमर के कृष्ण बिहारी चौधरी और बभनौलिया दिलदारनगर के रोहित राजभर को तृतीय स्थान मिला। रामलीला मैदान में हुए समापन समारोह में विजेता धावकों में प्रथम स्थान पाने वाले धावक को एक हजार, द्वितीय को पांच सौ रुपया व तृतीय स्थान पाने वाले को पांच सौ रुपये की नकद राशि व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। धावकों को आयोजक समिति के अध्यक्ष बिमलेश सिंह, लव कुमार सिंह, मन्नू सिंह, सुनील सिंह बीडीसी सदस्य ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। हेराम सिंह, बिपुल सिंह, राज चौरसिया, शक्ति सिंह, अनिल यादव आदि थे। 1500 मीटर दौड़ में इंदल रहे अव्वल

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर : विकास खंड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के 1500 मीटर दौड़ में इंदल प्रजापति व वालीबाल प्रतियोगिता में ग्राम सभा तुरकौलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का अयोजन विकास खंड बिरनो के कृषि मंडी जंगीपुर में मंगलवार को किया गया। उद्घाटन नगर पंचायत चेयरमैन विजय लक्ष्मी गुप्ता ने फीता काटकर किया। बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में विवेक राजभर, 200 मीटर में अमित यादव, 400 मीटर राहुल यादव, 800 मीटर में धर्मचंद्र राजभरी प्रथम, 1500 मीटर में इंदल प्रजापति व वालीबाल प्रतियोगिता में ग्राम सभा तुरकौलिया प्रथम रही। एथलेटिक्स, वालीबाल, भारोत्तोलन के विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। संतोष कुमार, सुरेश यादव ग्राम प्रधान द्वारा समापन किया गया। खेल का संचालन कार्यक्रम प्रभारी अनिल कुमार गोस्वामी ने किया।