Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महज एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन के संचालन से यात्रियों को परेशानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Mar 2021 03:17 PM (IST)

    जागरण संवाददाता जमानियां (गाजीपुर) पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के पटना-डीडीयू रेल मार्ग पर पांच में से महज एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चल रही है।

    Hero Image
    महज एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन के संचालन से यात्रियों को परेशानी

    जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के पटना-डीडीयू रेल मार्ग पर पांच जोड़ी में महज एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। रोजमर्रा के काम को लेकर आसपास के क्षेत्रों में आने-जाने वाले लोगों के लिए रेलवे एक सुगम साधन है, लेकिन पैसेंजर ट्रेनों के नहीं चलने से लोगों को सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है। जो कष्टदायक और महंगा पड़ रहा है। यह स्थिति पिछले वर्ष 24 मार्च से बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोराना संक्रमण के चलते रेलवे ने वर्ष 2020 के मार्च महीने के अंतिम सप्ताह से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। तीन माह पहले रेलवे ने पटना से डीडीयू के बीच अप और डाउन लाइन में एक जोड़ी मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन दोपहर के समय किया है। सुबह व शाम के समय किसी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं होने से यात्री परेशान हैं। हालांकि कोरोना काल से पहले इस रेल खंड पर सुबह से रात तक कुल पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलती थीं, लेकिन अब महज एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का संचालन हो रहा है। स्थानीय स्टेशन सहित दिलदारनगर, भदौरा व गहमर स्टेशन पर कुछ गाड़ियों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है। इसमें केवल आरक्षित टिकट से यात्रा करने वालों को हीं ट्रेन में यात्रा करने दी जा रही है। फिलहाल इस रूट में चलने वाली गाड़ियों से सफर करने के लिए पहले टिकट का रिजर्वेशन करवाना पड़ रहा है। हाथों हाथ टिकट लेकर यात्रा करने की सुविधा नहीं है। मासिक सीजन टिकट पर भी केवल पैसेंजर ट्रेन से यात्रा किया जा रहा है। ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने पर यात्रियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तो गाड़ियों में कोरोना को लेकर बहुत सारी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं, ऊपर से किराया काफी बढ़ा दिया गया है। लोगों का कहना है कि सरकार को केवल ट्रेन चलाने में कोरोना की बीमारी फैल रही है। बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है वह नहीं दिख रहा है। अमित चौरसिया, ईशा नियाजी, डा. विजय श्याम पांडेय, अनिल सिंह, राहुल यादव आदि ने पहले की तरह पैसेंजर और एक्सप्रेस गाड़ियों को चलाने तथा स्टेशनों पर हमेशा टिकट काउंटर खोलने और सामान्य चार्ज पर टिकट मिलने की सेवा बहाल करने की मांग मंडल के डीआरएम से की है।