Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News : गाजीपुर कांवर के लिए गंगा जल लेने गया बि‍हार का पेंटर डूबा, मच गई चीख-पुकार

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:55 PM (IST)

    गाजीपुर के जमानियां में बलुवा घाट पर कांवर के लिए गंगा जल लेने आए बिहार के कुदरा निवासी गुड्डू उर्फ दीपक पासवान की डूबने से मौत हो गई। पैर फिसलने से वह गहरे पानी में समा गया। दोस्तों के साथ रामगढ़ स्थित बैजनाथ धाम जलाभिषेक के लिए जा रहा था।

    Hero Image
    गाजीपुर में कांवर‍िया की गंगा में डूबने से मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर)। दोस्तोंं संग बलुवा घाट पर कांवर के ल‍िए गंगा जल लेने आया बिहार के कुदरा थाना कर्मा गांव निवासी पेंटर गुड्डू उर्फ दीपक पासवान (32) की डूबने से सोमवार सुबह मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल रूप से कुदरा थाना के कर्मा गांव निवासी दीपक उर्फ गुड्डू बिहार के देहवलिया गांव में पेंटिंग का कार्य एक माह से कर रहा था। गुड्डू अपने दोस्तों संग कांवर के लिए जल लेने गंगा घाट पर आया था। स्नान के दौरान उसका पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में समाने लगा यह देख दोस्त चीखने चिल्लाने लगे। इस दौरान घाट पर मौजूद गोताखोरों ने पानी में उसे बचाने के लिए कूद पड़े लेकिन तब तक वह गहरे पानी में समा गया था।

    काफी मशक्‍कत के बाद दो घंटे बाद गोताखोरों ने नदी से उसका शव बाहर निकाला। उसके दोस्त अनिल शर्मा ने बताया कि हम लोगों को नदी में स्नान कर जल यहां से लेकर रामगढ़ स्थित बैजनाथ धाम जलाभिषेक के लिए जाना था लेकिन विधाता को तो कुछ और मंजूर था।

    गुड्डू उर्फ दीपक माता पिता का पर‍ि‍वार में इकलौता पुत्र था। पुत्र की मौत की सूचना पाकर मां शांति देवी व पत्नी अर्चना का रो -रोकर बुरा हाल था। उसके तीन छोटे बच्चे भी हैं। कोतवाल प्रमोद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई की जा रही है। घटना की सूचना स्वजन को भी दी गई है वह भी पहुंच रहे हैं।

    बैरिकेडिंग रहता तो बच सकती थी जान : गंगा नदी में प्रशासन द्वारा किए गए बैरिकेडिंग को रविवार की रात गंगा में स्नान करने पहुंचे कांवरियों ने ही तोड़ दिया था। अगर बैरिकेडिंग रहती तो शायद युवक की जान भी बच सकती थी। क्योंकि पैर फिसलने के बाद कुछ पड़कने के लिए सहारा वहां पर मौजूद ही नहीं था जिससे युवक गहरे पानी में समा गया।