Ghazipur News: जिले में 153 केंद्रों पर होगी धन की खरीद, 2.58 लाख एमटी का लक्ष्य; इस दिन से होगी शुरुआत
गाजीपुर में खरीफ सीजन के लिए धान खरीद की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिले में 2.58 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए 1 नवंबर से 153 केंद्र खोले जाएंगे। किसानों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है और सामान्य धान की कीमत 2369 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। पिछले साल की तुलना में इस बार किसानों को अधिक लाभ मिलेगा।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। इस खरीफ सीजन में जिले में धान खरीद की तैयारी पूरी कर ली गई है। शासन ने जनपद को 2.58 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है। एक नवंबर से धान खरीद के लिए जिले में 153 खरीद केंद्रों का चयन कर लिया गया है। सभी केंद्रों की जियो टैगिंग का कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
धान बेचने के इच्छुक किसानों को पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा। अब तक जिले के केवल 60 किसानों ने पंजीकरण कराया है। किसानों को सामान्य धान के लिए 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान के लिए 2,389 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य मिलेगा। यह पिछले वर्ष की तुलना में 69 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है, जिससे किसानों को अतिरिक्त लाभ होगा।
जिन किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए पंजीकरण कराया था, उन्हें धान विक्रय के लिए अपने पंजीकरण को एक बार लाक कराना होगा। इसके लिए किसान को खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और आधार से लिंक मोबाइल नंबर लेकर केंद्र पर जाना होगा।
जो किसान स्वयं केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ हैं, वे पंजीकरण के समय ही अपने उत्तराधिकारी का चयन कर सकते हैं। प्रशासन का दावा है कि किसानों को धान बिक्री में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जनपद में लक्ष्य का निर्धारण कर दिया गया है, जिन किसानों को अपना धान बेचना है वह अपना पंजीकरण निश्चित रूप से करा लें। -अनुराग पांडेय, जिला विपणन अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।