जागरण संवाददाता, गाजीपुर। श्रावण मास में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग स्वरूप का दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने की सभी की इच्छा होती है। कुछ श्रद्धालु चाहकर भी दर्शन नहीं कर पाते। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से सोमनाथ व विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद घर बैठे प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है।
घर बैठे गुजरात के जूनागढ़ स्थित सोमनाथ आदि ज्योतिर्लिंग मंदिर और वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। ई-मनी आर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग सोमनाथ मंदिर व श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद संबंधित श्रद्धालु को 400 ग्राम का प्रसाद का पैकेट स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा।
सावन माह में डाक विभाग ने इसके लिए विशेष प्रबंध किए हैं। डाक अधीक्षक मासूम रजा रसदी ने बताया कि सोमनाथ ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं को घर बैठे प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए भारतीय डाक विभाग से समझौता किया है, इसके तहत कोई भी श्रद्धालु मैनेजर, सोमनाथ ट्रस्ट, प्रभास पाटन जिला जूनागढ़ गुजरात-362268 को 251 रुपये का ई-मनी आर्डर भेजकर स्पीड पोस्ट से प्रसाद मंगवा सकते हैं।
वहीं श्रीकाशी विश्वनाथ के प्रसाद के लिए ई-मनी आर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम से भेजकर इस ई-मनी आर्डर पर प्रसाद के लिए बुकिंग अंकित करना होगा।
प्रसाद में ये मिलेंगे सामान
सोमनाथ के प्रसाद में 200 ग्राम बेसन का लड्डू, 100 ग्राम तिल की चिक्की व 100 ग्राम मावा की चिक्की शामिल होगा। वहीं श्रीकाशी विश्वनाथ के प्रसाद में काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।