रेलवे पटरी से बदले गए पुराने स्लीपर
रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य मौसम बदलने ही तेज हो गया है। स्थानीय स्टेशन के डाउन लाइन में शनिवार को स्टेशन लिमिट में काशन लगाकर रेल पटरियों के नीचे बिछाए गए पुराने स्लीपर बदले गए। कार्य होने के दौरान डाउन लाइन की सभी ट्रेनों को काशन के जरिए 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दिलदारनगर की ओर चलाया गया।
जासं, जमानियां (गाजीपुर) : रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य मौसम बदलने ही तेज हो गया है। स्थानीय स्टेशन के डाउन लाइन में शनिवार को स्टेशन लिमिट में काशन लगाकर रेल पटरियों के नीचे बिछाए गए पुराने स्लीपर बदले गए। कार्य के दौरान डाउन लाइन की सभी ट्रेनों को काशन के जरिए 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दिलदारनगर की ओर चलाया गया। हालांकि ट्रेनों के परिचलान पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। डाउन लाइन में जमानियां व दरौली के बीच रेल पटरी व स्लीपर जर्जर हो गए हैं। ठंड से पहले रेलवे की ओर से पटरी व स्लीपर बदलने में तेजी आई है। दरौली से जमानियां बाजार रेलवे फाटक तक पटरी व स्लीपर को बदल दिया गया है। केवल डाउन स्टेशन लिमिट में ही बदलना है। हालांकि अभी बदले गए रेल पटरी व स्लीपर का पै¨कग नहीं हुआ है। इसके चलते डाउन लाइन की सभी ट्रेनों को काशन से चलाया जा रहा है। सहायक रेल पथ निरीक्षक निर्मल ने बताया कि अभी एक सप्ताह तक काशन 30 की रफ्तार से ट्रेनों को चलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।