अब तीन हजार 90 बूथों पर होगा मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि अतिरिक्त सहायक मतदेय स्थल बनने के बाद अब तीन हजार 90 बूथों पर मतदान होगा।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि अतिरिक्त सहायक मतदेय स्थल बनने के बाद अब तीन हजार 90 बूथों पर मतदान होगा। समस्त उपजिलाधिकारी एवं अपर उपजिलाधिकारी, रिटर्निंग आफिसर को पत्र प्रेषित कर बताया कि 1259 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों पर सहायक मतदेय स्थल बनाए जाने बनाने संबंधी प्रस्तावों को आयोग ने अनुमोदित कर दिया है, जिसमें 373-जखनियां में पांच, 374-सैदपुर में 11, 375-गाजीपुर में सात, 376-जंगीपुर में नौ, 377-जहुराबाद में नौ, 378-मुहम्मदाबाद में तीन एवं 379-जमांनियां में छह सहायक मतदेय स्थल की स्वीकृति मिली है। सभी विधान सभा क्षेत्रों में सहायक मतदेय स्थलों को सम्मिलित करते हुए अब जखनियां मे 471, सैदपुर मे 437, गाजीपुर मे 382, जंगीपुर मे 411, जहूराबाद मे 465, मुहम्मदाबाद मे 480 एवं जमांनियां मे 444 मतदेय स्थल हो गए है। जनपद में अब तीन हजार 40 के स्थान पर तीन हजार 90 पोलिग स्टेशन हो गये हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।