Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब केवल दस रुपये में गाजीपुर सिटी से पहुंचे दिलदारनगर, जीप व बस के धक्के से भी मिली मुक्ति; पहले 90 रुपये होता था खर्च

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 09:51 PM (IST)

    गाजीपुर से दिलदारनगर के बीच में पड़ने वाले तीन स्टेशनों के बीच लगभग पांच दर्जन से अधिक गांव है। जिससे लोग प्रतिदिन शहर कामकाज के लिए आते व जाते है। इसी के साथ उन यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था जिन्हें दानापुर मंडल की ट्रेन से यात्रा करनी हो। अब इस ट्रेन के गाजीपुर सिटी स्टेशन तक जुड़ने से इनसभी को लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    अब केवल दस रुपये में गाजीपुर सिटी से पहुंचे दिलदारनगर

    संवाद सहयोगी, गाजीपुर। विश्वनाथ गहमरी के सपनाें की छूकछुकिया के चलने से जहां लोगों का जुड़ाव सीधे कोलकत्ता, पटना, आसाम आदि स्टेशनों तक हो गया, वहीं गाजीपुर से दिलदारनगर स्टेशन के बीच की यात्रा के लिए अब यात्रियों का समय के साथ-साथ जेब ढ़ीली होने से भी बचेगी। गाजीपुर से दिलदारनगर तक 28 किमी दूरी का किराया मात्र दस रुपये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर सिटी स्टेशन से टिकट लेकर चढ़ने वाले यात्री को ताड़ीघाट, नगसर, सरहुला व दिलदारनगर स्टेशन व हाल्ट तक पहुंचने के लिए मात्र दस रुपये ही देने होंगे। जो पहले 90-100 रुपये के बीच खर्च होते थे। जमानियां मोड स्टैंड से दिलदारनगर तक का किराया 75 रुपये व शहर से जमानियां स्टैंड तक पहुंचने का किराया 20 रुपये यात्रियों को देना होता था। पहले दिन 50 के करीब व दूसरे दिन 58 के करीब टिकट बिक्री हुई।

    गाजीपुर से दिलदारनगर के बीच में पड़ने वाले तीन स्टेशनों के बीच लगभग पांच दर्जन से अधिक गांव है। जिससे लोग प्रतिदिन शहर कामकाज के लिए आते व जाते है। इसी के साथ उन यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था जिन्हें दानापुर मंडल की ट्रेन से यात्रा करनी हो। अब इस ट्रेन के गाजीपुर सिटी स्टेशन तक जुड़ने से इनसभी को लाभ मिलेगा।