Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब गर्भवती महिलाओं को घर बैठे मुफ्त सलाह

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Nov 2021 06:55 PM (IST)

    यदि आप एकल परिवार में रह रही हैं या आपके घर में बुजुर्ग नहीं हैं जो कि गर्भ धारण के बाद या प्रसव होने के अगले एक साल तक बच्चे को कैसे संभालना है इसकी जानकारी दे सकें तो चिता की कोई बात नहीं है।

    Hero Image
    अब गर्भवती महिलाओं को घर बैठे मुफ्त सलाह

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर : यदि आप एकल परिवार में रह रही हैं या आपके घर में बुजुर्ग नहीं हैं जो कि गर्भ धारण के बाद या प्रसव होने के अगले एक साल तक बच्चे को कैसे संभालना है, इसकी जानकारी दे सकें, तो चिता की कोई बात नहीं है। इसके लिए बस आपको 14423 पर काल करना होगा। एक बार नंबर रजिस्टर्ड हो जाने के बाद गर्भवती महिला को गर्भधारण से लेकर प्रसव के एक वर्ष बाद तक प्रत्येक सप्ताह डाक्टर का फोन आएगा और उसे मुफ्त में सलाह मिलती रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरगोविद सिंह ने बताया कि 'किलकारी योजना' दो वर्ष पहले चला करती थी, लेकिन कोविड-19 के कारण यह योजना बंद हो गई थी। पुन: इस योजना का शुभारंभ अगस्त माह से किया गया है, जिसमें गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पूर्व व प्रसव के बाद कैसे अपना और बच्चे का देखभाल करना है, इसके बारे में प्रत्येक सप्ताह फोन के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। यह योजना पूरी तरह से निश्शुल्क है। डीसीपीएम अनिल वर्मा ने बताया की स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं नवजात शिशुओं की देखरेख के लिए किलकारी एप्लीकेशन की शुरुआत की गई है। डा. अनिता फोन कर जानकारी देंगी। एनएचएम नोडल डा. केके वर्मा ने लाभार्थियों से अपील की कि गर्भवती महिला गर्भकाल के दौरान अपने मोबाइल नंबर से 14423 पर फोन करें और आगे इसका लाभ लेने के लिए अपना नम्बर न बदलें। इस योजना के तहत 18 माह में 72 फोन आएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner