Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विग कमांडर के नाम पर नवजात पौत्र का नामकरण अभिनंदन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Feb 2019 06:43 PM (IST)

    थाना क्षेत्र के सिधौना निवासी साहित्यप्रेमी प्रेमशंकर मिश्र ने अपने नवजात पौत्र का नाम बिग कमांडर अभिनंदन के नाम पर रखा। पूरा देश इस समय देशभक्ति की रंग में डूबा हुआ हैं और अपने अपने तरीके से अपने सैनिकों के शौर्य को सलाम कर रहा हैं

    विग कमांडर के नाम पर नवजात पौत्र का नामकरण अभिनंदन

    जासं, खानपुर (गाजीपुर) : देशप्रेम के रंग में लोग किस कदर रंगे गए हैं यह खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना निवासी साहित्य-प्रेमी प्रेमशंकर मिश्र के घर पर देखा जा सकता है। आलम यह है कि उनके पौत्र का जन्म हुआ तो उन्होंने उसका नामकरण विग कमांडर के नाम पर अभिनंदन मिश्र कर दिया और उसके जन्म को ईश्वर की महान कृपा बताया। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलवामा आतंकी हमले के बाद जिस तरीके से प्रधानमंत्री के निर्देशन में सेना ने पाक सीमा में घुसकर आंतकी ठिकानों को ध्वस्त किया उससे पूर देश आह्लादित है। लोग अपने-अपने तरीके से देश के सैनिकों के शौर्य को सलाम कर रहे हैं और उनकी वीरता को सलाम कर रहे हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के बड़े लड़ाकू एफ 16 फाइटर प्लेन को अपने मिग 21 फाइटर प्लेन से पायलट विग कमांडर अभिनंदन जिस समय मार गिराने का काम कर रहे थे लगभग उसी वक्त प्रेमशंकर मिश्र की पुत्रवधू रिकी को पुत्र-रत्न की प्राप्ति हुई। इधर जब विग कमांडर की जांबाजी का पता चला और प्लेन क्रैश होने की स्थिति में पाकिस्तानी सेना के कब्जे में होने के वावजूद उनकी दिलेरी की दास्तान सामने आई तो प्रेमशंकर का हृदय झूम उठा। इस वीरता से प्रेरित होकर प्रेमशंकर ने अपने नवजात पौत्र का नाम अभिनंदन रखने का फैसला किया। इससे न सिर्फ परिवार बल्कि क्षेत्र के लोगों की भी खुशी का ठिकाना न रहा। इस निर्णय की जिसे भी जानकारी मिली वही प्रेमशंकर की देशभक्ति को सराहता नजर आया। जिस समय पायलट बहादुरी का परिचय दे रहा था उसी समय पौत्र का जन्म हुआ तो लगा कि इससे बेहतर नाम हो ही नहीं सकता। मुझे अपने जाबाज पायलट पर गर्व है।

    -प्रेमशंकर मिश्र।

    comedy show banner
    comedy show banner