नौनिहालों को मिलेगा विद्या प्रवेश व बाल वाटिका का लाभ
नये शैक्षणिक सत्र से नव प्रवेशी विद्यार्थी की शुरुआती शिक्षा के लिए प्ले स्कूल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। परिषदीय विद्यालयों में विद्या प्रवेश कार्य ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, खानपुर(गाजीपुर): नये शैक्षणिक सत्र से नव प्रवेशी विद्यार्थी की शुरुआती शिक्षा के लिए प्ले स्कूल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। परिषदीय विद्यालयों में विद्या प्रवेश कार्यक्रम के जरिये गांव के स्कूलों में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। विद्या प्रवेश कार्यक्रम के तहत पहली कक्षा में प्रवेश से पहले बच्चों को तीन महीने का एक खास कोर्स कराया जाएगा। इसमें उन्हें खेलते हुए पहली कक्षा से पहले जरूरी अक्षर और संख्या ज्ञान दिया जाएगा। इस पाठ्यक्रम में बच्चों को अक्षर, रंग, आकार और संख्या आदि सीखने के लिए रोचक गतिविधियां शामिल की गई है। शिक्षा की शुरुआत से ही नींव को मजबूत कर बच्चों को सामान्य ज्ञान की शिक्षा देकर उनके शैक्षणिक बुनियाद को मजबूती प्रदान करना है। बाल वाटिका के माध्यम से नौनिहालों को पढ़ाई के प्रति रोचकता बढ़ाने का प्रयास है। खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर राजेश सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत 3 से 8 वर्ष तक के बच्चों का फाउंडेशन स्टेज बनाया गया है। जिसमें दो साल आंगनबाड़ी के होंगे। इसके बाद एक साल बाल वाटिका का फिर पहली और दूसरी कक्षा होगी। पहली कक्षा में प्रवेश से पूर्व बच्चों को तीन माह का विद्या प्रवेश कार्यक्रम कराया जाएगा। इसका मकसद स्वास्थ्य कल्याण, भाषा साक्षरता, गणितीय सोच और पर्यावरण जागरूकता से संबंधित मूलभूत दक्षताओं को विकसित करने के लिए बच्चों तक समान गुणवत्ता पहुंच सुनिश्चित करना है, जो विकासात्मक गतिविधियों एवं स्थानीय खेल सामग्रियों के उपयोग के साथ अनुभव आधारित शिक्षा को बढ़ावा देगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।