Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghazipur News: ग्रामीण रास्तों पर दौड़ेंगी पांच नई 42 सीटर बसें, तय हुआ रूट

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:06 AM (IST)

    गाजीपुर के ग्रामीण यात्रियों के लिए खुशखबरी है! रोडवेज डिपो को 42 सीटर पांच नई बसें मिली हैं जो जल्द ही कानपुर से गाजीपुर पहुंचेंगी। ये बसें जमानियां जखनियां से वाराणसी और मुहम्मदाबाद से आजमगढ़ तक चलेंगी। आरएम वाराणसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए ये नई बसें उपलब्ध कराने का वादा किया था जो अब पूरा हो रहा है। नई बसों से ग्रामीण यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    ग्रामीण रूट पर कल से दौड़ेंगी पांच नई 42 सीटर बसें। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। जनपद के ग्रामीण यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रोडवेज डिपो को पांच नई 42 सीटर बसों का तोहफा मिल रहा है। ये सभी बसें कानपुर से मंगलवार की रात तक गाजीपुर डिपो में पहुंच जाएंगी। बसों को लाने के लिए डिपो से पांच चालक और परिचालक पहले ही रवाना कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई बसों के संचालन की योजना भी तैयार कर ली गई है। इन्हें ऐसे रूट पर उतारा जाएगा, जहां लंबे समय से ग्रामीण यात्रियों को बसों की कमी का सामना करना पड़ रहा था। जमानियां और जखनियां से चलकर बसें वाराणसी तक जाएंगी, वहीं मुहम्मदाबाद से बसें आजमगढ़ तक संचालित होंगी।

    करीब एक माह पहले आरएम वाराणसी परशुराम पांडेय ने गाजीपुर डिपो का निरीक्षण किया था। उसी दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नई बसें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। अब उनका वादा पूरा होता नजर आ रहा है।

    आरएम परशुराम पांडेय ने बताया कि जिले से जो प्रस्ताव भेजा गया था, उसके अनुसार फिलहाल पांच बसों का आवंटन किया गया है। जरूरत के मुताबिक आगे और भी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।

    वहीं, बसों का रूट संचालन एआरएम तय करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों का कहना है कि नई बसों के आने से उन्हें मुख्यालय और बड़े शहरों तक पहुंचने में काफी सहूलियत मिलेगी। खासकर पढ़ाई और नौकरी के लिए रोजाना सफर करने वालों को राहत मिलेगी।

    इन रूटों पर संचालित करने की तैयारी

    • गाजीपुर-मुहम्मदाबाद-भरौली
    • गाजीपुर-भदौरा-गहमर
    • गाजीपुर-जमानियां
    • गाजीपुर-करंडा
    • गाजीपुर-जखनियां

    comedy show banner