Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाई साल पहले नेपाल में विमान हादसे में गई थी गाजीपुर के चार दोस्तों की जान, अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश से ताजा हुआ दर्द

    अहमदाबाद विमान हादसे ने नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे की याद दिला दी जिसमें गाजीपुर के चार दोस्तों सहित 68 लोगों की जान चली गई थी। 15 जनवरी 2023 को यति एयरलाइंस का विमान पोखरा हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सोनू जायसवाल अनिल राजभर विशाल शर्मा और अभिषेक कुशवाहा की मौत हो गई। वे नेपाल घूमने गए थे।

    By Shivanand Rai Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 12 Jun 2025 09:29 PM (IST)
    Hero Image
    अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI 171 एयरपोर्ट के बाहर दुर्घटनाग्रस्त।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। अहमदाबाद में विमान हादसे ने ढाई साल पहले नेपाल में हुए विमान हादसे के दर्द को ताजा कर दिया है। नेपाल में हुए विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें चार दोस्त गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के भी शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 जनवरी 2023 को नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल हाईवे अड्डे पर लैंडिंग से पहले ही यति एयरलाइंस का विमान तकनीकी खराबी के कारण पहाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें जनपद के कासिमाबाद तहसील क्षेत्र चकजैनब निवासी सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, अलावलपुर निवासी विशाल शर्मा व धरवां निवासी अभिषेक कुशवाहा की मौत हो गई थी।

    नेपाल घूमने गए थे चारों दोस्‍त 

    चारों दोस्त घटना से चार दिन पहले दस जनवरी को वाराणसी से नेपाल घूमने गए थे। विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से चंद मिनट पहले ही सोनू जायसवाल ने फेसबुक लाइव पर वीडियो शेयर किया था। वीडियो काफी प्रसारित हुआ था। चारों शवों की पहचान काफी मुश्किल से हुई थी। सरकार ने आर्थिक सहायता दी थी। बाद में यति एयरलाइंस ने भी मुआवजा दिया था।