Nepal Plane Crash : क्रैश विमान में गाजीपुर के चार दोस्तों की मौत, पांचवें की तलाश जारी
Nepal Aircraft Crash नेपाल के पोखरा में यात्री विमान दुर्घटनागस्त हो गया है। यह विमान 72 सीटों वाला बताया जा रहा है। बता दें कि इस विमान हादसे में अब तक 68 लोगों की मौत हुई है। वहीं मौके पर बचाव कर्मी भी मौजूद हैं।

गाजीपुर, जागरण ऑनलाइन टीम। नेपाल में विमान क्रैश में जिले के चार युवकों की मौत हो गई, जबकि पांचवें युवक की शिनाख्त के प्रयास जारी है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंच गए। सभी दोस्त घूमने गए थे।जनपद के क्षेत्र चकजैनब निवासी सोनू जायसवाल पुत्र राजेंद्र जायसवाल, अनिल राजभर पुत्र रामदरस राजभर, अलावलपुर निवासी विशाल शर्मा पुत्र संतोष शर्मा व धरवां निवासी अभिषेक कुशवाहा दस जनवरी को वाराणसी से नेपाल घूमने गए थे।
मंगलवार को होनी थी वापसी
मारे गए सभी दोस्तों की वापसी मंगलवार को थी। परिजनों के अनुसार मंगलवार की उनकी वापसी थी। सोनू जायसवाल की गांव कादीपुर में बीयर व शराब का ठेका है। उसकी पत्नी संगीता व दो बेटी व एक बेटा है। अनिल राजभर व अभिषेक कुशवाहा जनसेवा केंद्र चलाते थे। विशाल शर्मा टीवीएस एजेंसी अलावलपुर में एजेंट का काम करते थे। चारों दोस्त थे। सोनू जायसवाल का परिवार वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में रहता है।
परिवार की महिलाओं को नहीं दी हादसे की जानकारी
सभी दोस्तों ने वाराणसी एयरपोर्ट से नेपाल के लिए फ्लाइट ली थी। तीनों सोनू के यहां वाराणसी गए जहां से सभी नेपाल गए थे। जैसे ही हादसे की सूचना मीडिया में आयी परिवार वाले चिंतित हो उठे। इसके बाद उन्हें चारों की हादसे में मौत की जानकारी मिली। हालांकि अभी परिवार की महिलाओं को इसकी जानकारी नहीं दी गई है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि मंत्रालय के माध्यम से वह लगातार संपर्क में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।