कोर्स की मान्यता न होने पर भी दिखाया छात्रों का दाखिला, छात्रवृत्ति के नाम पर 4.26 करोड़ का घोटाला
गाजीपुर के एक डिग्री कॉलेज में छात्रवृत्ति घोटाले का मामला सामने आया है। कॉलेज ने बिना मान्यता वाले कोर्सों में छात्रों का दाखिला दिखाकर 4.26 करोड़ रुपये की सरकारी धनराशि हासिल की। जांच में फर्जीवाड़ा पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया है लेकिन प्राचार्य का नाम न होने पर सवाल उठ रहे हैं। सरकार घोटाले के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।

जागरण संवाददाता, जखनियां (गाजीपुर)। जिले में छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के कुड़िला स्थित माता कुसुम देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने बीबीए और बीसीए कोर्स की मान्यता न होने के बावजूद विद्यार्थियों का दाखिला दिखाया।
सात साल तक 4.26 करोड़ रुपये की सरकारी धनराशि जारी करा ली। कॉलेज में छात्रवृत्ति में फर्जीवाड़ा की जांच समाजसेवी मोहम्मद खालिद की शिकायत पर चल रही थी।
उप निदेशक समाज कल्याण विभाग वाराणसी की एक सितंबर की रिपोर्ट और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने अलग-अलग तहरीर दी।
हालांकि, तहरीर में कॉलेज के प्राचार्य व प्रबंधक का नाम न होने पर अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहें हैं। दोनों मामलों में भुड़कुड़ा थाने में केस दर्ज हुआ।
इस तरह के मामले हर साल देखने को मिलते हैं। वहीं, सरकार छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।