Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गाजीपुर में चलती बाइक पर फटा मोबाइल की बैट्री, भाई- बहन हुए जख्मी; मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 28 May 2025 08:13 AM (IST)

    गाजीपुर में एक बाइक सवार युवक की जेब में रखा मोबाइल फोन चलते-चलते फट गया जिससे वह और उसकी बहन घायल हो गए। यह घटना वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर हुई जहाँ गोलू सिंह नामक युवक अपनी बहन गुंजन के साथ सैदपुर बाजार जा रहा था। मोबाइल फटने से बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

    Hero Image
    खानपुर: मोबाइल ब्लास्ट में घायल गोलू सिंह। जागरण

    संवाद सूत्र, खानपुर (गाजीपुर)। सादीभादी में मंगलवार को बाइक सवार गोलू सिंह के जेब में मोबाइल फटने से पीछे बैठी बहन गुंजन भी घायल हो गई। खरौना निवासी गोलू सिंह घर से सैदपुर बाजार जा रहा था। बाइक पर उसकी बहन भी बैठी थी। गोलू सिंह ने मोबाइल अपनी जेब में रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार दोपहर ढाई बजे वाराणसी- गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर सादीभादी के पास चलती बाइक पर वीवो कंपनी का मोबाइल तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। मोबाइल ब्लास्ट होने से पैर झुलस गया और बाइक अनियंत्रित होने से गोलू व बहन गुंजन गिरकर घायल हो गए।

    वहीं पीछे बैठी बहन का भी हाथ आंशिक रूप से झुलस गया। ब्लास्ट होने के चलते उसके पैंट ने आग पकड़ ली और उसका पैर झुलस गया। बीच हाइवे पर युवक को झुलसता देख लोगों ने उनकी मदद की। राहगीरों ने औड़िहार के अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का इलाज किया गया। इधर चलती बाइक पर मोबाइल ब्लास्ट कर जाने की घटना का पता चलने पर पूरे क्षेत्र में लोग सकते में हैं।

    सामान्य था तापमान 

    वैसे मंगलवार को तापमान अन्य दिनों से कम था। न्यूनतम 27 और अधिकतम 33 था। ऐसे में मोबाइल की बैट्री का फटना चिंता का विषय है। क्योंकि इससे अधिक 40 से अधिक तापमान विगत दिनों रहा। मोबाइल फटने से हर कोई हैरान है।