Raja Raghuvanshi Murder: ढाबे में मिली 17 दिन से लापता Sonam Raghuvanshi, पुलिस पहुंची तो बदहवास थी… अब खुलेंगे राज
गाजीपुर में 17 दिनों से लापता Sonam Raghuvanshi एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिलीं। वह मेघालय से लापता हुई थीं जबकि उनके पति Raja Raghuvanshi का शव घाटी में मिला था। गाजीपुर में नंदगंज थाना क्षेत्र के एक ढाबे में मिलने के बाद सोनम को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सोनम से पूछताछ जारी है।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली, सोनम मेघालय से लापता हुई थी। इंदौर के पति Raja Raghuvanshi की लाश। मिली थी। सोनम नंदगंज थाना क्षेत्र के एक ढाबे में बदहवास हालत में मिली, जो कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि Sonam Raghuvanshi नंदगंज में एक ढाबे पर मिली है। फिलहाल उसे वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया है।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. ईरज राजा ने बताया कि सोनम रघुवंशी नंदगंज में एक ढाबे पर मिली। पहले उसने अपने परिजनों को बताया। परिजन ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। वहां की पुलिस ने हमें सूचित किया। इसके बाद सोनम को नंदगंज ढाबे से लाकर वन स्टॉप सेंटर में रखा है। फिलहाल पूछताछ करने के साथ ही जांच की जा रही है।
वहीं, मेघालय के डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनम सहित चार लोगों को राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी स्मति इदाशीशा नोंग्रांग के मुताबिक, सोनम ने ही राजा की हत्या की सुपारी दी थी। सोनम की गिरफ्तारी के बाद, शिलांग पुलिस और सोनम के परिजन गाजीपुर आ रहे हैं।
यह है पूरा घटनाक्रम
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला एक कपल मेघालय में हनीमून मनाने पहुंचा था, लेकिन रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गया। जिस स्कूटी को रेंट पर लेकर कपल घूम रहा था, वह लावारिस स्थिति में मिली और फिर घाटी में पति की लाश बरामद हुई थी।
इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की कुछ ही महीने पहले शादी हुई थी और दोनों हनीमून के लिए 21 मई को मेघालय पहुंचे थे। शाम करीब 6 बजे बालादी गेस्ट हाउस पर पहुंचे। होटल में चेक इन करने के बाद उन्होंने आराम किया और अगली सुबह कीटिंग रोड पर पहुंच गए।
यहां से उन्होंने एक स्कूटी किराए पर ली और फिर वापस गेस्ट हाउस वापस लौट आए। कपल अपने कमरे में गया और सामान निकालकर चेक आउट कर दिया। राजा ने होटल मैनेजर से कहा कि वह 3 दिन बाद लौटेंगे और अगर कमरे की जरूरत हुई, तो फोन कर बता देंगे।
शिपारा होमस्टे पहुंचकर कपल ने चेक इन किया और रात वहां बिताकर अगली सुबह यानी 23 मई वहां से बिना गाइड के ही मावलखियात लौट आए। इसके बाद से ही उनका कुछ भी अता-पता नहीं चला। जब परिवार से उनका कोई संपर्क नहीं हुआ, तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
24 मई को पुलिस को सोहरारिम गांव में लावारिस स्कूटी खड़ी होने की सूचना मिली, जिसकी जांच के बाद पता चला कि इसे सोनम और राजा ने ही रेंट पर लिया था। 25 मई के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया।
2 जून वेई सॉडोंग फॉल्स के नीचे घाटी में शव का पता चला। लाश लगभग सड़ चुकी थी। पुलिस की पड़ताल में पता चला कि यह राजा रघुवंशी की लाश है। इसके बाद सोनम रघुवंशी की तलाश तेज की गई। इसके बाद सोनम गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।