Ghazipur News: वाहनों की चेकिंग के दौरान बदमाशों ने झोंक दी फायर, चार गिरफ्तार; पुलिस ने ली तलाशी तो रह गई हैरान
Ghazipur Crime News लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव व सर्विलांस टीम रात के पहर मठिया तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान उचौरी की ओर से काले रंग की स्कार्पियों आती दिखाई दी। पुलिस टीम उसे रुकने का इशारा की तो बदमाश पकड़े जाने के डर से फायर झोंक दिए।

संवाद सहयोगी, गाजीपुर। Ghazipur Crime News: वाहनों की चेकिंग के दौरान खानपुर पुलिस व सर्विलांस टीम पर बदमाशों ने मठिया तिराहे के पास शनिवार की रात में फायर झोंक दिया। बचाव करते हुए टीम के सदस्यों ने चार बदमाशों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से एक पिस्टल, दो तमंचा व छह कारतूस बरामद हुआ। अगले दिन पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता कर मामले का राजफाश किया।
लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव व सर्विलांस टीम रात के पहर मठिया तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान उचौरी की ओर से काले रंग की स्कार्पियों आती दिखाई दी। पुलिस टीम उसे रुकने का इशारा की तो बदमाश पकड़े जाने के डर से फायर झोंक दिए।
अचानक हुई फायरिंग से पुलिस टीम में हड़कंप
अचानक हुई फायरिंग से पुलिस टीम में हड़कंप मच गया। घेराबंदी कर किसी तरह पुलिसकर्मियों ने सभी को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश में प्रिंस उर्फ आदित्य के ऊपर खानपुर थाने में दो, अंगद यादव के खिलाफ खानपुर दो, सैदपुर में एक व नोनहरा थाने में एक मुकदमा दर्ज है। विकास यादव के खिलाफ दो व समीर अहमद के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है।
ये हुए गिरफ्तार
- प्रिंस उर्फ आदित्य यादव, निवासी भैरोपुर।
- अंगद यादव, निवासी रामपुर मांझा।
- विकास यादव, निवासी गौर।
- समीर अहमद, निवासी उचौली।
यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में जमीन अधिग्रहित कर रही सरकार, यूपीडा ने जारी किए 70 करोड़; 1800 बीघे में बनेगा गलियारा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।