Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manoj Rai Murder Case: मनोज राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी पर लगे आरोप पर बहस पूरी, इस द‍िन आएगा फैसला

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 08:32 PM (IST)

    UP News वर्ष 2001 में मऊ के तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले पर उसरी चट्टी पर गोलीबारी हुई थी। गोली लगने से बिहार के बक्सर निवासी मनोज राय समे ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुख्तार सहित पांच आरोपितों के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र पर बहस पूरी हो गई है।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। मनोज राय हत्याकांड मामले में बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से मुख्तार अंसारी की पेशी हुई। मामले में मुख्तार सहित पांच आरोपितों के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र पर बहस पूरी हो गई है। कोर्ट ने मुख्तार, जफर उर्फ चंदा व अफरोज की ओर से आरोप पत्र को खारिज करने को लेकर अलग-अलग दाखिल आवेदनों पर एक साथ सुनवाई के बाद आदेश 12 जनवरी तक के लिए सुरक्षित रख लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2001 में मऊ के तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले पर उसरी चट्टी पर गोलीबारी हुई थी। गोली लगने से बिहार के बक्सर निवासी मनोज राय समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। मामले में मुख्तार ने ब्रजेश सिंह व त्रिभुवन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी सुनवाई हाई कोर्ट में चल रही है।

    पुल‍िस ने दाखि‍ल की चार्जशीट    

    मनोज राय के पिता ने पिछले साल जनवरी में मुख्तार अंसारी, जफर उर्फ चंदा, अफरोज व सरफराज उर्फ मुन्नी के खिलाफ ही हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।

    यह भी पढ़ें: UP News: छह हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई; भेजा गया जेल 

    यह भी पढ़ें: Preetinder Singh IPS: आगरा के पहले पुलिस कमिश्नर, कौन हैं आईपीएस डॉ. प्रीत‍िंदर स‍िंह, ज‍िनके खि‍लाफ योगी सरकार ने की कार्रवाई