Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाउन लाइन में ट्रेनों का अभाव, यात्री परेशान

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2022 04:42 PM (IST)

    डीडीयू-पटना रेल खंड के स्थानीय स्टेशन के डाउन लाइन में ट्रेनों का घोर अभाव है। दोपहर के पहर कोई ट्रेन नहीं होने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को घंटों प्लेटफार्म पर बैठना पड़ रहा है।

    Hero Image
    डाउन लाइन में ट्रेनों का अभाव, यात्री परेशान

    जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : डीडीयू-पटना रेल खंड के स्थानीय स्टेशन के डाउन लाइन में ट्रेनों का घोर अभाव है। दोपहर के पहर कोई ट्रेन नहीं होने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को घंटों प्लेटफार्म पर बैठना पड़ रहा है। इसकी शिकायत यात्रियों ने मंडल के आला अधिकारियों से की है, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन के डाउन लाइन में सुबह 9:54 बजे मगध एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद सीधे छह घंटा चार मिनट बाद 3:34 बजे डीडीयू पटना ईएमयू पैसेंजर ट्रेन है। ऐसे में रेल यात्रियों को अपने गंतव्य स्टेशन जाने के लिए परेशान होना पड़ता है। इससे बाद लगभग डेढ़ घंटे बाद शाम 5:08 बजे फरक्का एक्सप्रेस है, लेकिन दिल्ली से इस ट्रेन के आने से यह भी प्रतिदिन विलंब से पहुंचती है। वहीं कोटा पटना एक्सप्रेस का समय दोपहर दो बजे का था, लेकिन रेलवे ने इसके समय मे बदलाव कर उक्त ट्रेन का समय शाम 5:39 बजे कर दिया, जबकि दिलदारनगर स्टेशन पर दोपहर से लेकर शाम पांच बजे तक हरिद्वार हावड़ा, ब्रहमपुत्र मेल, सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस का ठहराव है।

    इसी तरह अप लाइन में दोपहर दो बजे है इसके बाद चार घंटा बाद पटना डीडीयू मेमो पैसेंजर है। यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि डाउन लाइन में ट्रेनों का ठहराव नहीं होने को लेकर मंडल के अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा।