पवन के गोल की बदौलत भारत ने जापान को हराया
इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे पुरुष एशिया कप हाकी में भारतीय टीम में शामिल करमपुर स्टेडियम के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है।
जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे पुरुष एशिया कप हाकी में भारतीय टीम में शामिल करमपुर स्टेडियम के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को भारत व जापान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने जापान को 2-1 से हराकर अपनी हार का बदला लिया। जिले के लिए यह जीत खास है, क्योंकि भारत के दो गोल में से एक गोल करमपुर स्टेडियम के खिलाड़ी पवन राजभर ने किया।
करमपुर स्टेडियम के खिलाड़ी उत्तम सिंह ने भले ही गोल नहीं किया लेकिन शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इसके पहले इंडोनेशिया के खिलाफ हुए मुकाबले में भी पवन ने दो गोल कर मैन आफ द मैच का खिताब जीता था। पवन के शानदार प्रदर्शन से करमपुर स्टेडियम के प्रबंधक पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में करमपुर स्टेडियम के तीन खिलाड़ी राजकुमार पाल, उत्तम सिंह व पवन राजभर शामिल हैं।
पवन का प्रदर्शन दर्शा रहा है कि आने वाले दिनों में वह भारतीय टीम के लिए और बेहतर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि पवन राजभर स्टेडियम के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनता जा रहा है। करमपुर स्टेडियम के प्रशिक्षक इंद्रदेव कुमार ने बताया कि पवन का बेस्ट आना अभी बाकी है। उसके अंदर गजब का खेल प्रतिभा है, आने वाले समय में इसका नजारा देखने को मिलेगा। भारतीय टीम में करमपुर स्टेडियम के तीन व अठगांवां स्टेडियम के एक खिलाड़ी विष्णुकांत सिंह शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।