ठंड के मौसम में गर्म कपड़ों का बाजार 'गर्म'
ज्यों-ज्यों ठंड का असर बढ़ता जा रहा है त्यों-त्यों गर्म कपड़ों का बाजार गर्म होता जा रहा है। गर्म कपड़ों की मांग बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में दुकानें भी सज गई हैं।

जागरण संवाददाता, बारा (गाजीपुर) : ज्यों-ज्यों ठंड का असर बढ़ता जा रहा है त्यों-त्यों गर्म कपड़ों का बाजार गर्म होता जा रहा है। गर्म कपड़ों की मांग बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में दुकानें भी सज गई हैं। स्थानीय व्यापारियों के साथ-साथ परदेशी लोग भी बड़ी संख्या में ऊनी कपड़ों की दुकान लगाए बैठे हैं। बारा गांव में सड़क किनारे गर्म कपड़ों की दुकान लगने से ग्रामीणों की चहल-पहल बढ़ गई है। यहां राह चलते लोग भी खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।
सर्दी से बचने व कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग अपने को सुरक्षित रखने के लिए स्वेटर, शाल, मफलर जैसे ऊनी कपड़े पहने बिना घर से नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में गली-मोहल्लों में फेरी लगाकर कारोबारी गर्म कपड़े बेच रहे हैं। वहीं परदेशी लोग सड़क किनारे दुकान लगाकर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में इन दिनों फुलबांह जर्सी व शाल की मांग अधिक दिख रही है। इसके अलावा जैकेट भी अच्छे चलन में होने से दुकानदार भी मांग के अनुसार ही माल बेचने के लिए लाए हैं। इस वर्ष गांव में पहली बार बड़ी संख्या में परदेशी लोग गर्म कपड़े बेचने आए हैं, जिन्होंने अपनी दुकान ताड़ीघाट-बारा व गहमर बारा बाईपास मार्ग पर लगा रहे हैं। गांव में पहली बार दुकान लगाने का एक बड़ा कारण कोविड-19 के चलते शहरों में गर्म कपड़ों की दुकानें लगाने की अनुमति नहीं मिलना रहा है। यही कारण है कि कपड़े बेचने वालों ने गांव की ओर रुख कर लिया है, जहां उनका व्यापार बड़े शहरों से ज्यादा गांवों में चलता दिखाई दे रहा है। कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : लगातार चार दिनों से पड़ रहे घने कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कोहरे की धुंध के चलते सड़कों पर आवागमन काफी जोखिम भरा हो गया है। मुख्य सड़कों पर वाहन रेंगते चलते दिख रहे हैं। नाव से गंगा पार करने के लिए बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट पर पहुंचे लोगों को कोहरा के चलते काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। कारण धुंध के चलते सामने कुछ न दिखने से नाविक नाव को पार ले जाने से परहेज करते रहे। कोहरा ने सुबह टहलने वाले लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित करके रख दी है। लोग टहलने से परहेज करने लगे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।