Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा को गोद लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाएंगे गुल्लू

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Jun 2021 09:09 PM (IST)

    जागरण संवाददाता गाजीपुर गंगा नदी में बाक्स में बंद मिली बच्ची गंगा को अपनाने के लिए गुल्लू चौधरी हर वो रास्ता अपनाने को तैयार है जिससे वह उन्हें मिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    गंगा को गोद लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाएंगे गुल्लू

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर : गंगा नदी में बाक्स में बंद मिली बच्ची 'गंगा' को अपनाने के लिए गुल्लू चौधरी हर वो रास्ता अपनाने को तैयार हैं, जिससे वह उन्हें मिल सके। भले ही बच्ची को राजकीय शिशु गृह प्रयागराज भेज दिया गया हो, लेकिन गुल्लू उसे छोड़ने को तैयार नहीं हैं। वह बच्ची को गोद लेने के लिए अब कानूनी प्रक्रिया अपनाएंगे। इसके लिए बनाए गए नियम के अनुसार आनलाइन आवेदन करेंगे। इसकी तैयारी में वह जुट गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के ददरीघाट के पास गंगा में बहते हुए एक लकड़ी के बाक्स में बच्ची नाव चलाने वाले गुल्लू चौधरी को मिली थी। उसके साथ उसकी जन्म कुंडली भी थी, जिसके अनुसार बच्ची का नाम 'गंगा' था और 25 मई 2021 को उसका जन्म हुआ था। जन्मकुंडली में उस बच्ची को गंगा को कन्यादान करने का जिक्र था। गुल्लू बच्ची को घर ले आए और पालने का मन बनाया, लेकिन पुलिस उसे लेकर चली गई और चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। चाइल्ड लाइन ने उसे जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया। इस दौरान गुल्लू ने बच्ची को लेने के लिए डीएम मंगला प्रसाद तक गुहार लगाई, लेकिन कानून का हवाला देकर बच्ची देने से मना कर दिया गया। नौ दिन तक उपचार होने के बाद 'गंगा' को राजकीय शिशु गृह प्रयागराज भेज दिया गया है। इसके बाद भी गुल्लू नाउम्मीद नहीं हुए हैं। उसे गोद लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया के तहत जरूरी कागजात आदि सहेजने में जुट गए हैं।

    परिवार भी है तैयार

    - बच्ची को अपनाने के लिए गुल्लू का पूरा परिवार तैयार है। गुल्लू के तीन बच्चे हैं, दो बेटे और एक बेटी। बेटी बड़ी है और अब गुल्लू उसके विवाह की तैयारी कर रहे हैं। बच्चों को लगता है कि उन्हें एक और बहन मिल जाएगी और गुल्लू की पत्नी को लगता है कि उसे एक और बेटी मिल जाएगी।

    मां गंगा ने दिया है आशीर्वाद

    गुल्लू का कहना है कि गंगा मां की वह काफी दिनों से सेवा व भक्ति करते आ रहे हैं। गंगा किनारे जनम लिया और उसी की लहरों में खेलकूद कर बड़ा हुआ। गंगा ही उसकी जीविका और सबकुछ हैं। मां गंगा ने खुश होकर उसे बच्ची के रूप में अपना आशीर्वाद दिया है, जिसे वह किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहते। अपनी बेटी की तरह पालना चाहते हैं।