Ghazipur News: सेहरा बांध गया ससुराल, कफन में लिपटकर घर आया राकेश तो टूट गए सारे अरमान
गाजीपुर के दिलदारनगर में बारात के दौरान दूल्हे राकेश की हत्या कर दी गई। जयमाल के समय डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद के बाद यह घटना घटी। दुल्हन के जीजा और भतीजे की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। राकेश की मौत से दोनों परिवारों में मातम छा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, दिलदारनगर (गाजीपुर)। सिर पर सेहरा बांध हंसी-खुशी बरात लेकर गया राकेश कफन में लिपटकर घर आया तो मां-पिता के सारे अरमान चकनाचूर हो गया। घर में मंगल गीत की जगह करूण कंदन गूंजने लगे। मां दहाड़ मारकर बेटे के शव से लिपटकर रोने लगी तो पिता भी बदहवास हो गए। वहीं दूसरी ओर मायके में सुहाग की सलामती की दुआ मांग रही दुल्हन ममता (काल्पनिक नाम) यह खबर सुनी तो सन्न रह गई। दोनों परिवारों में राकेश की मौत से कोहराम मचा हुआ है।
त्रिलोकपुर गांव निवासी राकेश की शादी को लेकर मां तेतरी व पिता ब्रिगेडियर राम काफी दिनों से तैयारियों में जुटे थे। शादी से पूर्व बेटे की हर पसंद का मां-पिता ने ख्याल रखा। शेरवानी से लेकर जूता, परफ्यूम तक बेटे की पसंद के ही रहे।
गुरुवार की शाम बरात जाने लगी तो मां-पिता ने बड़े अरमान से सेहरा बांधा और बरात को विदा किया मगर बरात तो लौटी लेकिन सेहरा बांधकर गया बेटा कफन में लिपटकर घर आया तो मां-पिता के सारे अरमान एक पल में चकनाचूर हो गए।
पिता व भाई पर हमले के बाद आगे आया था दूल्हा राकेश
डीजे पर डांस करने को लेकर उपजे विवाद को घराती व बराती पक्ष ने सुलझा लिया था। मगर जयमाल के दौरान दूल्हा का भाई पर पीछे से बोतल से हमला करने के बाद वह आगे आया तो हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्सा और मारपीट कर लहूलुहाल कर दिया। मारपीट की घटना के बाद घराती पक्ष के लोग दुल्हन को घर में लेकर चले गए।
फाइल फोटो राकेश राम
दुल्हन के आरोपित जीजा व भतीजा की भूमिका संदिग्ध
दिलदारनगर के जगदीशपुर में पहुंचे ताजपुर मांझा गांव निवासी दुल्हन के जीजा विनोद राम व उसके भतीजे विशाल राम की पूरी घटना में भूमिका संदिग्ध पाई गई है। दूल्हा राकेश के पिता ने दोनों को नामजद किया तो पुलिस जांच तेज कर दी है।
ग्रामीणों की माने तो दुल्हन का जीजा विनोद इस शादी से नाखुश था। वह नहीं चाहता था कि राकेश से शादी हो, मगर कन्या के मां-पिता के आगे उसकी एक न चली। जीजा की मंशा क्या थी और वह क्यों शादी नहीं होने देना चाहता था, यह फिलहाल पता नहीं चल सका था। मगर जीजा का भतीजा शादी में तमंचा लेकर पहुंचा तो लोग चर्चा करने लगे की पूरा घटनाक्रम सुनियोजित था।
दो भाइयों में बड़ा था राकेश
दो भाइयों में राकेश बड़ा था। छोटा भाई बिहार पुलिस में आरक्षी है। एक बहन है। उसकी मां तेतरी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। वह रोते-रोते बेहोश हाे जा रही थी। आस पास की महिलाएं उनका ढांढस बधा रही थीं कि वह भी अपने आंसू को रोक नहीं पा रही थी।
बरातियों की बर्बरता पूर्वक कर रहे थे पिटाई
लड़की के पिता राजेंद्र राम ने बताया कि जयमाल स्टेज पर फोटो खींचने को लेकर जमानियां के ताजपुर मांझा निवासी दामाद के भाई का लड़का विशाल व कुछ गांव के युवकों से बरात में फोटो खींचने को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गई थी। हम लोग बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया, लेकिन कुछ देर बाद गांव के लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और बरातियों को बर्बरता पूर्वक मारने-पीटने लगे। घटना से हम सभी लोग मर्माहत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।