Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GPS ने भी द‍िया धोखा! कबाड़ी की दुकान पर ऐसे हाल में द‍िखा डंपर; माल‍िक के पैरों तले खि‍सक गई जमीन

    Updated: Wed, 28 May 2025 09:01 PM (IST)

    गाजीपुर-बलिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में लगे अर्जुन यादव नामक डंपर मालिक का जीपीएस लगा डंपर कबाड़ी के यहां मिला। डंपर मालिक ने अपने परिचित राहुल यादव के दरवाजे पर डंपर खड़ा किया था। कबाड़ी ने बताया कि उसने राहुल से डंपर खरीदा है। वाहन स्वामी ने राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ढढ़नी गांव मे असलम कबाड़ के यहां टायर निकालकर खड़ा डंपर।

    संवाद सूत्र, करीमुद्दीनपुर(गाजीपुर)। गाजीपुर-बलिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के कार्य के बाद अपने परिचित के दरवाजे क्षेत्र के जमालचक में खड़ा जीपीएस लगा डंपर 50 किमी दूर ढढ़नी में कबाड़ी की दुकान पर मिला। डंपर के सभी पहिए खुले हुए थे। हैरानी की बात यह है कि डंपर में लगा जीपीएस वाहन को मौके पर खड़ा दर्शाता रहा। डंपर बेचने का राज तक खुला जब वाहन स्वामी का एक दूसरा डंपर पलटने से क्षतिग्रस्त हो गया। पुराना डाला लगाने के लिए कबाड़ी से संपर्क के दौरान उन्हीं का डंपर मौके पर खड़ा मिला। यह देख हैरान वाहन स्वामी ने परिचित के खिलाफ स्थानीय थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण का काम चल रहा है। ग्रीनफील्ड कार्य के लिए शक्ति इंफ्रास्ट्रक्चर की तरफ से बलिया के बांसडीह के राजागांव खरौनी के अर्जुन यादव को डंपर से मिट्टी गिराने का काम मिला था। अर्जुन ने अपने पांच डंपर मिट्टी गिराने में लगाए थे। इसी दरम्मयान उसका संपर्क मिट्टी दिलाने वाले क्षेत्र के जमालचक गांव निवासी राहुल यादव से हो गया। दोनों का संबंध अच्छा होने के कारण लगभग आठ महीने पूर्व काम बंद होने पर अपनी चार गाड़ियों को राहुल के दरवाजे पर खड़ा कर दिया। अन्य जगह काम शुरू होने पर दो डंपर को ले गया। कागज दुरुस्त न होने के कारण दो डंपर को उसी के दरवाजे पर छोड़ दिया था।

    जीपीएस होने के कारण वह डंपरों की निगरानी मोबाइल से करता था। इसी बीच दूसरे जनपद में चल रा उसका एक डंपर पलट गया, जिसके डाला क्षतिग्रस्त हो गया। नया डाला महंगा होने के कारण उसने पुराने के लिए कबाड़ी से संपर्क किया। कई कबाड़ी से संपर्क के दौरान उसे संयोग से ढढ़नी निवासी असलम कबाड़ी का फोन मिला। फोन करने पर कबाड़ी ने बताया कि एक डंपर उसके यहां है।

    जब अर्जुन वहां गया तो देखा कि यह डंपर तो वहीं है, जिसे उसने राहुल के दरवाजे पर खड़ा किया था। डंपर बिना टायर के खड़ा था। कबाड़ी ने बताया कि उसने राहुल से डंपर साढ़े तीन लाख रुपये में खरीदा है, जिसमे डेढ़ लाख रुपये उसके खाते में दिए है। वाहन स्वामी ने डायल 112 को सूचना देकर बुलाया। करीमुद्दीनपुर थाने में जमालचक गांव निवासी राहुल यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बरवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।