Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभावों के भंवर में फंसा राजकीय बालिका इंटर कालेज

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 09:32 PM (IST)

    जागरण संवाददाता खानपुर (गाजीपुर) क्षेत्र के रामपुर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

    Hero Image
    अभावों के भंवर में फंसा राजकीय बालिका इंटर कालेज

    जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के रामपुर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज अपनी उपेक्षा और बदहाली पर आंसू बहा रहा है। पढ़ें बेटियां, बढ़ें बेटियां की बातें सिर्फ नारों तक सिमट कर रह गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए इस सरकारी कालेज में मूलभूत जरूरत के इंतजाम भी नदारद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कक्षा छह से लेकर इंटर मीडिएट तक संचालित इस कालेज में टीचरों के अभाव में इस समय मात्र सत्तर बालिकाएं ही पढ़ती हैं। शीशे विहीन खिड़कियां, चहारदीवारी विहीन परिसर, उपकरण बिना प्रयोगशालाएं, बिना पुस्तक के पुस्तकालय, कम्प्यूटर बिना आइटी लैब है। सरकार और विभाग द्वारा बालिका शिक्षा के नाम पर कालेज तो खोल दिया गया मगर वर्षों बाद भी न तो शिक्षकों की तैनाती हुई और न ही संसाधनों की व्यवस्था की गई। आधे-अधूरे बने बिल्डिग में सुविधाओं के अभाव में लड़कियां एडमिशन के कुछ दिनों बाद ही नाम कटा कर चली जाती हैं। इस कालेज में हिदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, भूगोल और कम्प्यूटर जैसे विषयों को पढ़ाने के लिए कोई भी शिक्षक नहीं हैं। खेल के उपकरण तो हैं पर मैदान और खेल प्रशिक्षक के बिना लड़कियां खेल के विषय में किताबी ज्ञान तक सिमट कर रह जाती हैं। कालेज में लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य सामान अक्सर चोरों द्वारा उड़ा लिए जाते हैं।

    शिक्षाशास्त्र की प्रवक्ता नीतू सिंह और दो सहायक अध्यापिकाओं के भरोसे पूरा कालेज चलाया जा रहा है। प्रिसिपल दुर्गावती देवी कहती हैं कि कई बार शिक्षा विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को पत्राचार और मौखिक रूप से शिकायत की गई, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।