Ghazipur News: शव का अंतिम संस्कार करने आए दो युवक गंगा में डूबे, तलाश जारी
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा घाट पर शव के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए दो लोग डूब गए। गोताखोरों की मदद से दोनों की खोजबीन की जा रही है लेक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा घाट पर शव के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए दो लोग डूब गए। गोताखोरों की मदद से दोनों की खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है।
वाराचवर के बरेजी गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य टुन्नू कुशवाहा की मां का दाह संस्कार करने के लिए सुल्तानपुर गंगा घाट पर आए दो युवक स्नान के दौरान डूब गए। शव का अंतिम संस्कार करने आया अमन कुशवाहा स्नान के दौरान गंगा में डूबने लगा।
गोताखोर कर रहे तलाश
इस दौरान उसे बचाने के लिए तारकेश्वर सिंह पहुंचे। वहां मौजूद लोग बचाने का प्रयास करते, इससे पहले देखते ही देखते दोनों लोग डूब गए। पुलिस व गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू की गई है, लेकिन अभी तक पता नहीं चला है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।