गाजीपुर में मालगाड़ी के ट्रायल से ट्रेनों की गति बढ़ने की उम्मीद, प्रधानमंत्री मोदी ने किया था लोकार्पण
गाजीपुर जिले में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद जगी है। ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर 42 रैक वाली मालगाड़ी का ट्रायल किया गया। रेल पथ विभाग ने खाली मालगाड़ी चलाने की अनुमति दी है जिससे जल्द ही लोडेड मालगाड़ी चलने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस रेल लाइन का लोकार्पण किया था जिस पर अभी केवल पैसेंजर ट्रेनें चल रही हैं। अब मालगाड़ी चलाने की तैयारी है।

जागरण संवाददाता, दिलदारनगर (गाजीपुर)। जिले में ट्रेनों की गति बढ़ने की उम्मीदों ने अब स्थानीय लोगों को राहत दी है। ट्रायल के तौर पर 42 रैक वाली मालगाड़ी चलाए जाने के बाद अब जल्द ही लोडेड गाड़ी के चलने की उम्मीद जगी है। रेल पथ विभाग ने फिलहाल खाली मालगाड़ी चलने का फिटनेस जारी किया है।
जल्द ही पुल पर दस तो वहीं रेल लाइन पर 30 किमी रही ट्रेन की रफ्तार नजर आएगी। ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर रविवार की रात 42 रैक वाला खाली मालगाड़ी का वैगन ट्रायल के तौर पर रविवार की रात गाजीपुर घाट से ताड़ीघाट व दिलदारनगर से पीडीडीयू के बीच 30 किमी की रफ्तार में चलाया गया।
रेल पथ विभाग के अनुसार पर इस लाइन पर अभी खाली मालगाड़ी को ही चलाया जा सकता है। वह भी 30 की स्पीड में वहीं पुल पर इसका स्पीड दस किमी तय की गई है। खाली मालगाड़ी चलने लायक रेल पटरी का फिटनेस मिलने के बाद यह ट्रायल किया गया। अब उम्मीद है कि इस ट्रायल के बाद अन्य आवश्यक कार्य को पूरा करने के साथ ही लोडेड मालगाड़ी को भी चलाया जाएगा।
ताड़ीघाट से गाजीपुर सिटी व गाजीपुर घाट तक नई रेल लाइन बिछाई गई है। इसमें गंगा में रेल सह सड़क पुल भी बनाया गया है। रेल लाइन का कार्य पूर्ण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दस मार्च 2024 को आजमगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसका वर्चुअली लोकार्पण किया था।
इसी दौरान उन्होंने गाजीपुर से दिलदानगर तक चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।तबसे इस नई रेल लाइन पर सिर्फ पैसेंजर ट्रेन चल रही है। अब रेलवे इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन के साथ ही मालगाड़ी को चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
इसी के तहत रविवार की रात ताड़ीघाट-दिलदारनगर ब्रांच लाइन पर गाजीपुर घाट से ताड़ीघाट व दिलदारनगर से पीडीडीयू की तरफ 42 रैक का खाली बीसीएम मालगाड़ी चलाई गई। स्टेशन प्रबंधक दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार की रात में गाजीपुर घाट स्टेशन से ताड़ीघाट स्टेशन पहुंची।
इसके बाद काशन मिलने के उपरांत रविवार की रात 8:50 बजे दिलदारनगर स्टेशन पर पहुंची, पुनः काशन मिलने के बाद रात 8:59 बजे स्थानीय स्टेशन से पीडीडीयू की ओर रवाना हुई। रेल पथ विभाग के वरीय अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि मालगाड़ी रेल पटरी पर 30 किमी तथा रेल पुल पर 10 किमी की रफ्तार से मिली काशन पर परिचालन शुरू हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।