Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghazipur News: गाजीपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी दे सकते हैं बड़ी सौगात; पूरे पूर्वांचल को होगा लाभ

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 05:32 PM (IST)

    Ghazipur News आरवीएनएल के पीईडी (प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर) कमल नयन एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा ने रविवार को सोनवल-गाजीपुर सिटी व घाट स्टेशन बिछाई जा रही नई रेल लाइन का औचक निरीक्षण किया। इन दोनो अधिकारियों के अचानक पहुंचने से कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मोटो ट्राली से घाट स्टेशन को जाने वाली सात किमी लंबी नई रेल लाइन के कार्यों को देखा।

    Hero Image
    गाजीपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी दे सकते हैं बड़ी सौगात; पूरे पूर्वांचल को होगा लाभ

    संवाद सूत्र, रेवतीपुर (गाजीपुर) : आरवीएनएल के पीईडी (प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर) कमल नयन एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा ने रविवार को सोनवल-गाजीपुर सिटी व घाट स्टेशन बिछाई जा रही नई रेल लाइन का औचक निरीक्षण किया। इन दोनो अधिकारियों के अचानक पहुंचने से कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटो ट्राली से घाट स्टेशन को जाने वाली सात किमी लंबी नई रेल लाइन के कार्यों को देखा। ट्रैक लिंकिंग कार्य पूरा न होने पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि किसी भी हाल में नवंबर तक दूसरे चरण की इस लाइन के सभी काम पूरा कर लिया जाए।

    दिसंबर में पीएम कर सकते हैं लोकार्पण

    रेल मंत्रालय की प्लानिंग चल रही है कि दिसम्बर माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों इसका लोकार्पण कराया जाए। उन्होंने मातहतों को चेताया कि इसको लेकर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का भी सख्त निर्देश है कि पहले चरण की 9.600 किमी लंबी सोनवल से सिटी व सोनवल से घाट तक करीब सात किमी लंबी नई रेल लाइन का कार्य समय रहते पूर्ण कर लिया जाए।

    इसे भी पढ़ें: चार हजार हेक्टेयर में बसेगा कुंभ मेला, प्रबंधन में ली जाएगी AI की मदद; इन सुविधाओं से होगा लैस

    पू्र्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के 25 दिसम्बर को पड़ने वाली जयंती पर इसका लोकार्पण हो सकता है। इसके लिए मशीनें, मजदूरों, इंजीनियरों की संख्या बढ़ाकर दिन-रात दो शिफ्ट में काम किया जाए। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: दानिश अली को लेकर हमलावर हुए बृजभूषण, लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर बोले- 'कौन काटेगा मेरा टिकट'

    इसके उपरांत पीईडी ने आरवीएनएल ने अतिथि गृह में समीक्षा बैठक कर परियोजना के बाबत घाट स्थित निर्माणाधीन स्टेशन, प्लेटफार्म, यात्री शेड, एफओबी, लाइटिंग, पेयजल, यूनिरल बूथ महिला/पुरूष, पैनल रूम, रिले कक्ष, लोकेशन बाक्स, सिग्नलिंग आदि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

    आरवीएनएल के ज्वाइंट जनरल मैनेजर आशुतोष शुक्ला, पीडी जीवेश ठाकुर, डिप्टी मैनेजर रितेश कुमार सिंह, अजय राय, रिद्दीमान भौमिक, अश्वनी कुमार, गौतम सरकार, डीपीएम सुनील सिंह आदि रहे।

    दूसरे चरण का 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है कार्य

    दूसरे चरण की परियोजना का अस्सी फीसदी तक निर्माण पूरा हो चुका है। जबकि पहले चरण की करीब 1200 करोड़ की लागत वाली परियोजना, जिसमें गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल का कार्य काफी पहले ही पूरा होने के साथ ही इसका स्पीड ट्रायल, लोड टेस्टिंग के साथ ही सीआरएस का निरीक्षण भी हो चुका है।