Umar Ansari: मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी लखनऊ से गिरफ्तार, गाजीपुर पुलिस साथ ले गई
Ghazipur News | Umar Ansari | Mukhtar Ansari | गाजीपुर पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को लखनऊ के दारुलशफ़ा इलाके से हिरासत में ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। Umar Ansari Arrested | बाहुबली मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ के दारुलशफ़ा इलाके से पकड़ा है। पुलिस टीम ने उसे उस समय हिरासत में लिया, जब वह अपने बड़े भाई व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी के आवास पर मौजूद था।
सूत्रों के अनुसार, उमर अंसारी को आवश्यक पूछताछ के लिए गाजीपुर पुलिस अपने साथ ले गई है। उमर अंसारी की मां अफ्शा अंसारी फर्जी हस्ताक्षर बनाने के मामले में 50 हजार की इनामिया है।
बता दें कि सदर विधानसभा से पांच बार विधायक रहे माफिया स्व. मुख्तार अंसारी के परिवार पर वर्तमान में नौ मुकदमे दर्ज हैं। दोनों बेटों अब्बास व उमर अंसारी पर आचार संहिता उल्लंघन के ही तीन मुकदमे दर्ज हैं। जबकि मुख्तार की फरार चल रही पत्नी अफ्शां अंसारी पर तीन मुकदमे दर्ज हैं।
ये है पूरा मामला
गाजीपुर पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत जब्त की गई एक संपत्ति को अवमुक्त कराने के लिए दायर एक याचिका में फर्जीवाड़ा सामने आया था। यह संपत्ति आईएस-191 के पूर्व सरगना स्व. मुख्तार अंसारी से संबंधित है।
जांच में पता चला कि मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने अवैधानिक लाभ लेने की नीयत से सोची-समझी रणनीति के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार किए और अपनी मां व 50 हजार रुपये की इनामिया अफ्शां अंसारी के जाली हस्ताक्षर कर अदालत में पेश कर दिए।
मामला सामने आने पर थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। मुहम्मदाबाद पुलिस ने 3 अगस्त को उमर अंसारी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।