Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर मुख्तार अंसारी के बेटे उमर को कासगंज जेल भेजा गया, जमानत अर्जी हो चुकी है खार‍िज

    गाजीपुर से मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी कासगंज जेल में स्थानांतरित किया गया। उस पर फर्जी हस्ताक्षर करके करोड़ों की संपत्ति हड़पने का आरोप है जिसके चलते उसकी जमानत अर्जी खारिज हो गई। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उसे कासगंज भेजा। 2021 में उसकी 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क हुई थी।

    By Avinash Singh Edited By: Abhishek sharma Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:39 PM (IST)
    Hero Image
    कड़ी सुरक्षा के बीच उमर अंसारी गाजीपुर से कासगंज जेल भेजा गया।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। दिवंगत माफिया मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी शनिवार की सुबह जिला जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच कासगंज जेल भेजा गया। उमर पर फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों की संपत्ति हड़पने का आरोप है।

    इसी मामले में उसने जमानत अर्जी दाखिल की थी, जिसे अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम शक्ति सिंह की अदालत ने गुरुवार को खारिज कर दिया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गाजीपुर से कासगंज जेल शिफ्टिंग के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए। पुलिस बल की मौजूदगी में उमर को ले जाया गया। सुरक्षा कारणों से उसे कासगंज जेल में रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंसंपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दो पूर्व कुलपतियों का मऊ में ही सड़क हादसे में हो चुका है निधन

    वर्ष 2021 में शहर कोतवाली क्षेत्र के देवड़ी बल्लभ दास स्थित लगभग 10 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया था। आरोप है कि उमर अंसारी ने अधिवक्ता लियाकत अली की मदद से अपनी मां और 50 हजार रुपये की इनामी अफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कर न्यायालय में अपील दाखिल की थी। पुलिस जांच के बाद उमर को 4 अगस्त को लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

    यह भी पढ़ें : राजातालाब तहसील में आत्मदाह करने वाले बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम, गांव में पसरा मातम

    इसी मामले में अधिवक्ता लियाकत अली के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल विवेचना जारी है और पुलिस अन्य साक्ष्यों की पड़ताल कर रही है। अब शासन के आदेश पर जिले की पुलिस कड़ी सुरक्षा में शनिवार की सुबह उमर अंसारी कासगंज के लिए रवाना हो गई। जेलर शेषनाथ यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद पुलिस शनिवार की सुबह उमर अंसारी को लेकर कासगंज के लिए रवाना हो गई।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में बरसात कर रही सड़कों की पड़ताल, इस बार महेशपुर की सड़क धंस गई