Ghazipur News: हमीद सेतु से गंगा में छलांग लगाने का वीडियो वायरल, पुलिस ने साधु को किया गिरफ्तार
गाजीपुर के रेवतीपुर में हमीद सेतु से एक साधु के गंगा में छलांग लगाने का वीडियो वायरल हुआ। लगभग सौ फीट की ऊंचाई से युवक ने छलांग लगाई जिससे राहगीरों में दहशत फैल गई। पुलिस ने साधु को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान सुरेश यादव के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, रेवतीपुर (गाजीपुर)। गंगा नदी पर बने हमीद सेतु का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। इसमें एक साधु नाम का युवक करीब सौ फीट ऊंचाई से गंगा में छलांग लगाता नजर आ रहा है।
वीडियो में लाल कपड़ा पहने साधु पुल की रेलिंग पार कर दोनों ओर नजर दौड़ाता है, फिर हाथ उठाकर जयकारा लगाता है और सीधे गंगा की लहरों में कूद जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह साधु पहले भी कई बार इसी तरह के जानलेवा स्टंट कर चुका है।
इस नजारे को देख राहगीरों के होश उड़ जाते हैं और कई लोग इसे देखकर सहम जाते हैं। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और साधु को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुहम्मदपुर निवासी सुरेश यादव बताया।
रजागंज चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित का चालान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के खतरनाक करतब करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लोगों का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर लोकप्रिय होने के चक्कर में साधु आए दिन अपनी जान को दांव पर लगाकर नियमों की अनदेखी करता है, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।