Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर में मैजिक चालक ने SSO को दो बार कुचलकर मार डाला, चालक मौके से फरार

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 05:36 PM (IST)

    गाजीपुर के दुल्लहपुर में एक मैजिक चालक ने बाइक सवार SSO प्रमोद यादव को टक्कर मार दी फिर गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मैजिक को जब्त कर लिया है। पुलिस को मैजिक से एक मोबाइल मिला है जिसकी जांच जारी है।

    Hero Image
    धक्का मारने के बाद बैक करते हुए दो बार एसएसओ के शरीर पर मैजिक चढ़ाकर की हत्या।

    जागरण संवाददाता, दुल्लहपुर (गाजीपुर)। रेवरियां चट्टी के पास मारकंडे मोड़ पर मैजिक चालक ने बाइक सवार संविदा एसएसओ को धक्का मार दिया। इसके बाद बैक करते हुए दो बार एसएसओ के शरीर पर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मैजिक को छोड़कर चालक फरार हो गया। इससे परिवार में मातम छा गया। पुलिस मैजिक व बाइक को थाने लेकर आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैजिक से एक मोबाइल भी मिला है। पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर मैजिक चालक की तलाश में जुट गई है।शुक्रवार की रात 33 वर्षीय प्रमोद यादव दुल्लहपुर सब स्टेशन पर ड्यूटी कर सुबह घर पहुंचे। घर से वह अपनी पत्नी प्रियंका का बीटीसी में एडमिशन के लिए जखनियां स्थित एक महाविद्यालय पर जा रहे थे। रेवरिया चट्टी से पहले मारकंडे मोड़ पर पीछे से आ रहे मैजिक चालक ने टक्कर मार दिया। जिससे वह सड़क के किनारे में गिर पड़े और बाइक गड्ढे में चली गई।

    आसपास के खेतों में कार्य कर रहे लोगों ने बताया कि मैजिक से धक्का मारने के बाद मैजिक सवार ने दो बार उनके शरीर पर मैजिक चढ़ा दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। एसएसओ के सीने तथा पैर पर चोट का निशान था, जो काला पड़ चुका था। वहीं उनके नाक से खून भी आ रहा था।

    घटना के बाद चालक तथा सवार मैजिक छोड़कर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया और सभी भागे-भागे घटना स्थल पर पहुंच गए। शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे। मैजिक से पुलिस को मोबाइल बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को थाने लाया गया है। मैजिक चालक की तलाश की जा रही है। मृतक के छोटे भाई विनोद यादव की तहरीर पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

    नहीं थी किसी से अदावत

    स्वजन के अनुसार प्रमोद की किसी से कोई अदावत नहीं थी। फिर भी उसके साथ ऐसा कैसे हो गया, यह सोचकर सभी हैरान हैं। प्रमोद यादव पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व सिखड़ी निवासी प्रियंका यादव से हुई थी। उनका एक-तीन साल का पुत्र भी है। दो साल पूर्व प्रमोद की नियुक्ति संविदा पर सहायक एसएसओ के पद पर हुई थी। घटना के बाद पत्नी प्रियंका, मां प्यारी देवी व पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।