Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी घटने से गाजीपुर सहि‍त पूर्वांचल के बाजार में मंदी, नवरात्रि तक ग्राहकों का बढ़ गया इंतजार

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 01:37 PM (IST)

    भारत सरकार द्वारा जीएसटी की नई दरें लागू करने की घोषणा के बाद गाजीपुर के बाजार में सुस्ती है। ग्राहक कम कीमतों पर सामान खरीदने की उम्मीद में खरीदारी से परहेज कर रहे हैं। नई दरों से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और मध्यम वर्ग की खरीदारी बढ़ने की संभावना है। व्यापारियों को नवरात्रि में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

    Hero Image
    जीएसटी दरों में कमी से आम जनता और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। भारत सरकार से जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर नवरात्रि के पहले दिन से लागू करने की घोषणा के बाद शहर के बाजार में सुस्ती है। ग्राहक फिलहाल खरीदारी से परहेज कर रहे हैं, ताकि नई दरों के लागू होने पर कम कीमतों में सामान खरीद सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले देश में चार स्लैब 5, 12, 18 व 28 प्रतिशत में जीएसटी लागू होती थी, लेकिन अब इसे घटाकर दो दरों में बांटा गया है। इसके तहत 28 प्रतिशत और 12 प्रतिशत की दर पर रखी गई वस्तुएं अब क्रमशः 18 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की दर पर आ जाएंगी। वहीं, कई खाद्य पदार्थ अब जीएसटी मुक्त कर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में भरी दोपहर‍िया हुई सांध्‍यकालीन गंगा आरती, सूतक काल में पसरा रहा सन्‍नाटा, देखें वीड‍ियो...

    इस बदलाव से उपभोक्ताओं को वस्तुओं की कीमतों में राहत मिलेगी और बाजार में मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं की खरीदारी बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा नवरात्रि व दीपावली सहित अन्य त्योहारों के मद्देनजर इलेक्ट्रानिक और आटोमोबाइल की मांग में भी तेजी आने की उम्मीद है। नई जीएसटी दरों से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और मध्यमवर्गीय खरीदार बाजार में सक्रिय होंगे।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में गंगा का तेजी से बढ़ते जलस्तर से पलायन को मजबूर हुए लोग, नौका संचालन पर खतरा

    नई दरों के बाद इलेक्ट्रानिक सामान सस्ता होगा, इसलिए अभी खरीदारी टाल रही हूं।-निशा दत्ता

    आटोमोबाइल में छूट मिलने की उम्मीद है, नवरात्रि में वाहन की बुकिंग कर खरीदूंगा।-गोपाल जी चौरसिया

    सब्जी और अनाज के दाम कम होने की उम्मीद है, यही कारण है कि अब बाजार नहीं आई।-सोनी वर्मा

    पहले 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था, अब 18 में आने से महंगे सामान पर राहत मिलेगी।-अनिल यादव

    त्योहारों में बच्चों के लिए नए कपड़े लेना है, लेकिन अब जीएसटी कम होने का इंतजार कर रहा हूं।-अंशुल कुमार प्रजापति

    नई दरें लागू होने के बाद मुझे अपने बजट बनाने में आसानी होगी। वस्तुओं के मूल्य में कम होने से जो बचत होगी उसका उपयोग अन्य कार्यो में होगा।-संजय कुमार

    यह भी पढ़ेंChandra Grahan 2025 : चंद्रग्रहण के दौरान बदला बाबा दरबार में दर्शन और गंगा आरती का समय, नोट कर लें सूतक का काल

    दुकानदारों की राय:

    ग्राहक कम आ रहे है, लेकिन नवरात्रि में नई दरों के साथ बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।-अभिषेक गुप्ता

    इस समय बाजार सुस्त है, लेकिन 22 सितंबर के बाद खरीदारी का माहौल बदल जाएगा।-अमित मद्धेशिया

    केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों और स्लैब में कमी करने से आम जनता व व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके बाद 250 से अधिक वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। कपड़े, जूते और चमड़ा उत्पाद पर अब केवल पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जबकि पहले 12 और 18 प्रतिशत लगता था।-श्री प्रकाश केशरी, जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल

    छोटे व्यापारियों और व्यवसायियों को व्यापार करने में आसानी होगी। इससे न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और जीडीपी में भी तेजी आएगी।-विजय शंकर वर्मा, जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल

    यह भी पढ़ें Chandra Grahan 2025 : चंद्रग्रहण से मेष, वृष, कन्या, धनु राशि वालों को मिलेगा सुख-सौभाग्य, जानें सभी राश‍ियों का हाल...

    comedy show banner
    comedy show banner