Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghazipur News: निर्माणाधीन हाईवे 124 डी पर बाइक फिसलकर पुलिया से टकराई, किसान की मौत

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 04:39 PM (IST)

    गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर सैदपुर के पास कीचड़ के चलते बाइक फिसलने से किसान रामाश्रय चौहान की दुखद मौत हो गई। हेलमेट न पहनने के कारण उनके सिर पर गंभीर चोट आई। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया। वहीं बहरियाबाद में एक डंपर पलटने से ड्राइवर घायल हो गया।

    Hero Image
    निर्माणाधीन हाईवे 124 डी पर बाइक फिसलकर पुलिया से टकराई, किसान की मौत

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के सैदपुर से मरदह तक बनने वाले 124 डी पर जलालाबाद (महेसुआ) गांव के पास किसान रामाश्रय चौहान की बाइक कीचड़ के कारण फिसल कर पुलिया से टकरा गई। 

    हेलमेट नहीं होने से सिर में गंभीर चोट लगने के उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रामाश्रय चौहान को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

    मरदह थाना के कोर गांव निवासी रामाश्रय चौहान विगत 10 वर्षों से जलालाबाद के भागीरथपुर में अपनी ससुराल में रह रहे थे। रविवार की देर शाम किसान रामाश्रय चौहान (45) घर से बाइक लेकर जलालाबाद जाने के लिए निकले थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के पास निर्माणाधीन एनएच 124 डी पर पहुंचने से कुछ देर पूर्व हुई बारिश से उनकी बाइक फिसल कर एनएच पर निर्माणाधीन पुलिया से टकरा गई, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। वह हेलमेट नहीं लगाए हुए थे। 

    घटना की जानकारी मिलने पर पत्नी पन्ना देवी तथा चार बेटियों एक बेटे का रो-रो कर बुरा हाल था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। छोटे भाई बृजेश चौहान ने घटना की तहरीर दी।

    बहरियाबाद: निर्माणाधीन आजमगढ़ मार्ग पर टड़वाभवानी मंदिर के पास सोमवार की सुबह बोल्डर लदा डंपर पलट जाने से ड्राइवर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए आजमगढ़ ले जाया गया। ड्राइवर के कंधे मे चोट आई है।